Thursday 20 October 2016

As a SURGEON

मान लिया एक जिला  सिविल अस्पताल में दो जनरल सर्जन हैं । 
चार  तरह के काम करने हैं उन्हें
1 ओपीडी चलाना
2 एमरजेंसी  ड्यूटी सर्जरी की
3 रूटीन ऑपरेशन सर्जरी के
4 कोर्ट कचहरी के केस

कैसे करेंगे
12 --12 घंटे की एमरजेंसी ड्यूटी रोजाना
या 24 घण्टे की ड्यूटी एक दिन छोड़ के
तो अगले दिन की छुट्टी 
रूटीन सर्जरी का टाइम कहाँ  से निकालें
ओपीडी कैसे चलाएं
हरियाणा में दिसंबर 2015 में 54 सर्जन बताये जिनमें से
37 थे सिविल अस्पताल में या सी एच सी  में
21 जिलों के सिविल अस्पताल और 119 सी एच सी कैसे
इलाज  हो रहा है हरियाणा वासियों का ??????/

मरीज की गालियाँ तो खानी ही खानी
सरकार फिर तुरत सस्पेंड करे मरीज की शिकायत पर

दुसरे देशों में 20 से ज्यादा मरीज नहीं देखते ओपीडी में स्पेसलिस्ट
भारत में और हरयाणा में 60 या 70 तो देखने ही देखने -- तो मरीज
की तसल्ली कैसे होगी ??
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा 

MY SURGEON

मान लिया एक जिला  सिविल अस्पताल में दो जनरल सर्जन हैं । 
चार  तरह के काम करने हैं उन्हें
1 ओपीडी चलाना
2 एमरजेंसी  ड्यूटी सर्जरी की
3 रूटीन ऑपरेशन सर्जरी के
4 कोर्ट कचहरी के केस

कैसे करेंगे
12 --12 घंटे की एमरजेंसी ड्यूटी रोजाना
या 24 घण्टे की ड्यूटी एक दिन छोड़ के
तो अगले दिन की छुट्टी 
रूटीन सर्जरी का टाइम कहाँ  से निकालें
ओपीडी कैसे चलाएं
हरियाणा में दिसंबर 2015 में 54 सर्जन बताये जिनमें से
37 थे सिविल अस्पताल में या सी एच सी  में
21 जिलों के सिविल अस्पताल और 119 सी एच सी कैसे
इलाज  हो रहा है हरियाणा वासियों का ??????/

मरीज की गालियाँ तो खानी ही खानी
सरकार फिर तुरत सस्पेंड करे मरीज की शिकायत पर

दुसरे देशों में 20 से ज्यादा मरीज नहीं देखते ओपीडी में स्पेसलिस्ट
भारत में और हरयाणा में 60 या 70 तो देखने ही देखने -- तो मरीज
की तसल्ली कैसे होगी ??
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा 

Wednesday 19 October 2016

स्वास्थ्य सेवाओं का चरमराता सरकारी ढांचा


देश के और हरियाणा के आर्थिक विकास का आम जनता के जीवन पर इसका शायद ही कोई असर पड़ा है और आज महत्व पूर्ण मानव विकास सूचकांकों के मामले में भारत , पड़ौसी नेपाल तथा बंग्लादेश जैसे अनेक सबसे कम विकसित देशों से भी पीछे चला गया है।
   पिछले कई सालों में हरियाणा में और पूरे देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में जो भी सुधार हुए हैं , विश्व बैंक जैसी एजेंसिंयों  द्वारा सुझाए गये कदमों के अनुसार ही हुए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए इन एजेंसिंयों द्वारा पेश किए नुस्खों में निम्नलिखित कदम शामिल रहे हैंः सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खर्चों की हदबंदी करना; सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में लागत उगाही; उपयोक्ता शुल्क  द्ध करना; स्वास्थ्य रक्षा प्रणाली को अलग अलग खानों में बांटना; गरीबों के लिए ‘बेसिक’ स्वास्थ्य सेवा और अमीरों के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा    द्ध  ; और, निजी क्षेत्र के लिए विभिन्न कामों की आडटसोर्सिंग करना। इस सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली का,े जो पहले ही फंड की भारी कमी की मारी हुई थी, 1991 में नवउदारवादी सुधारों की शुरुआत के साथ बहुत भरी कटौतियों की मार झेलनी पड़ी। मिसाल के तौर पर 1992-1993 के केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए आंवटन में करीब 40 फीसद की कटौती कर दी गई । इतना ही नहीं राज्यों के बजटों पर भी ‘ ‘राजकोषीय अनुशासन’ का मंत्र थोंप दिया गया। 2004-2005 तक आते आते स्वास्थ्य पर प्रतिव्यक्ति सार्वजनिक खर्च 242 रुपये ही रह गया, जबकि निजी खर्चा इसका करीब चार गुणा हो गया यानी प्रतिव्यक्ति 959 रुपये। ; ये आंकड़े राष्ट ªªीय स्वास्थ्य एकाउंटस से उपलब्ध,पृथक्कृत आंकड़ों पर आधारित हैं।  द्ध
स्वास्थ्य पर जेब खर्च के चलते गरीबी की रेखा के नीचे धकेले लोगों की संख्या जहां 1993 -94 में करीब 2 करोड़ साठ लाख थी , 2004-2005 तक यह संख्या बढ़कर 3 करोड़ 90 लाख हो गयी और 2012-2013 तक आते आते 7 से 9 करोड़ के बीच। इसमें भी ग्रामीण परिवारों को अपनी पारिवारिक आय का, शहरी परिवारों के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़ रहा था क्योंकि गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक और भी कम पहुच हासिल थी। आज बाहर रह कर इलाज कराने वालों में से करीब 20 फीसद और अस्पताल में भरती होकर इलाज कराने वालों में 40 फीसद से कम का इलाज , सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में होता है। शेष मरीज निजी स्वास्थ्य सेवाओं के रहमो करम पर हैं,जिनका उपचार अक्सर महंगा है और उटपटांग । यू पी ए सरकार के राज में एक बहुत ही कमजोर क्लीनिकल एस्टब्लिशमैंट एक्ट पारित किया गया था,  िकवह तमाम स्वास्थ्य रक्षा सुचिवधाओं के नियम की जिम्मेदारी संभालेगा। लेकिन , ज्यादातर राज्यों में तो अब तक इस ढीले ढाले कानून के बहुत ही सीमित प्रावधानों को भी अधिसूचित नहीं किया गया है। हरियाणा में भी यह अधर में लटक रहा हे। ंआज भरत की स्वास्थ्य व्यवस्था दुनिया की सबसे ज्यादा निजीकृत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में से है और स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्चे दुनिया में सबसे निचले स्तर पर है। यहां स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में से 36 फीसद सार्वजनिक खर्चा होता है। विश्व बैंक के डॉटा बेस के मुताबिक , इस मामले में भारत दुनिया के 190 देशों में सबसे नीचे से 16 वें नम्बर पर है।
स्वास्थ्य रक्षा के संबंध में भाजपा की जो दृष्टि है उसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की शायद ही कोई भूमिका है। उनके तथा कथित ‘ स्वास्थ्य आश्वस्ति’ माडल की धुरी , स्वास्यि बीमा की व्यवस्था है न कि स्वास्थ्य रक्षा का सार्वजनिक क्षेत्र में प्रावधान करना । आने वाले दिनों में हम इस परिकल्पना का और खुलकर अमल में उतारा जाना देखेंगे, जिसकी एक पहचान यह है कि सिर्फ प्रथमिक स्वास्थ्य रक्षा स्तर पर, बुनियादी स्वास्थ्य रक्षा की व्यव्स्था रहेगी न कि सार्वजनिक चौतरफा स्वास्थ्य व्यवस्था। भाजपा के सिद्धान्त कार बेशक इससे खुश होंगे कि इस तरह से निजी चिकित्सा सहायता का ताना बाना और बढ़ेगा और इसमें भी निजी अस्पतालों की कार्पोरेट कंपनियों द्वारा संचालित श्रंखलाएं खूब फल फूल रही होंगी ।
आज जब हम एक तरफ तो अर्न्तराष्ट ªीय स्तर के ट ªेन्ड डाक्टरों की बहुतायत हमारे पास हैतो क्या हम उन तथकथित सब स्टैंडर्ड लाइसैंसियेट डाक्टरों की गरीबों के इलाज के लिए बात कर सकते हैं? जब हमने हमारी रनता के हिसाब से सफिसियैंट संख्या डाक्टरों की तैयार कर ली है तो हम रोजाना डाक्टरों की कमी का बहाना करके रोजाना और मैडीकल किस लिए  खोले जा रहे हैं? विश्व बैंक 1993 जिसने हमारे देश के स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को दिशा निर्देश दिये वह सरप्लस डाक्टरों के बारे चुप्पी क्यों साधे हुए है? दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि कई पश्चिमी देशों में भारत के डाक्टर बड़ी संख्या में मौजूद हैं । हमारे देश की राष्ट ªीय स्वास्थ्य नीति इस पर चुप क्यों है?उपनिवेशवाद की लिगेसी इसका जवाब नहीं हो सकती क्योंकि इसको पलटने के लिए हमारे पास 69 साल का समय रहा है। महज इतना भर कह देना काफी नहीं है कि ‘पब्लिक हैल्थ केयर सिस्टम ’ पर हमला बोला जा रहा है या इसे डिसमैंटल किया जा रहा है। बल्कि इसे परिभाषित करना बहुत आवश्यक  हो गया है। असल में किस चीज पर हमला किया जा रहा है और क्या डिसमैंटल किया जा रहा है इसे व्याख्यायित किया जाना बहुत जरुरी हो गया है। साथ ही यह भी देखना है कि किस तरह से यह सब गरीब लोगों के स्वास्थ्य को प्रभवित करेगा हालांकि गरीब लोग इन सब प्रक्रियाओं को एक इनडिफरैंस, क्रोध और बेचौनी के साथ देख रहे हैं। जब टूटी फूटी बिखरी उपस्वास्थ्य केन्द्रों की इमारतों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की इमारतों तक; स्वास्थ्य क्षेत्र के उपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार के चलते, गरीब विरोधी, जातिगत,लिंगभेद वाला मैडीकल प्रोफैसन और खासकर डाक्टर बतौर टीम लीडर के व्यवहार के कारण, दवाओं की कमी के कारण; उपकरणों की कमी,उपकरण हैं भी तो उनके इस्तेमाल करने वाले विषेशज्ञों की कमी, पी एच सी , सी एच सी और जिला अस्पतालों में ढीली स्वास्थ्य सेवाओं के चलते, गरीब विरोधी और महिला विरोधी जनसंख्या नियन्त्रण विभाग के हमलों के चलते- गरीब लोग जमीना स्तर पर मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के भ्रष्टीकरण के गरीब चश्मदीद गवाह हैं और उनपर इस बात का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला जब उनको बताया जाता है कि यह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा खत्म किया जा रहा है क्योंकि उसके लिए तो एक तरह से यह पहले से ही बन्द हो चुका है। आगे क्या आने वाला है इस बात पर उन लोगों के बीच में भी जो इस स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे के बारे में गम्भीरता से सोचते हैं एक चुप सहमति सी लगती है। और इस बात पर भी चुप सहमति लगती है कि अब इन बााजार की ताकतों को आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके व्यक्गित विश्व दृृष्टिकोन के हिसाब से सरकार की राष्ट ªीय स्वास्थ्य नीति में बदलाव के लिए जो सोचा जाता है वह कुछ इस प्रकार कि विश्व बैंक और ट ªांसनेशनल पूंजी ने जो ढांचा और जगह देशों की सरकारों के माध्यम से बनाया है उसी में गरीब मरीजों की जगह कैसे बनाई जाए और साथ ही इस ढांचे को कोई चुनौती भी न दी जा सके। असल में मूलभूत ढंग से इन कमजोर तबकों की नजर से देखकर वैकल्पिक स्वास्थ्य ढांचे की परिकल्पना करना एक रणनीतिक काम है ताकि स्वास्यि सेवाओं की पहुंच इन तबकों तक हो सके।
हरियाणा की कुल जनसंख्या 25,351,482 है 2011 की जन गणना के हिसाब से। ग्रामीण जनसंख्या 16,509,359 है। 5000 पर एक उपकेन्द्र, 30000 पर एक पी एच सी और 100000 पर एक सी एच सी होनी चाहिये। ग्रामीण क्षेत्र में 3301 उपस्वास्थ्य केन्द्र होने हैं मगर हैं 2630। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 550 होने चाहिये मगर हैं 486। सामुदायिक केन्द्र 165 होने चाहिये मगर हैं 119। एक सामुदायिक केन्द्र में 1 सर्जन,1 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 1 फिजीसियन, 1 शिशु रोग विशेषज्ञ चाहिये मगर शायद ही कोई सामुदायिक केन्द्र हो जिसमें ये चारों स्पेशलिस्ट हों। इसी प्रकार मैडीकल आफिसरों की भी काफी कमी है। कहीं डाक्टर नही, कहीं दवा नहीं , कहीं दूसरा स्टाफ नहीं। पूरा ढांचा चरमरा गया है राजनैतिक कारणों के कारण। आम जनता का इलाज इसी ढांचे को पुर्नजीवित करके संभव हो पायेगा।
एक नजर इकलौते पी जी आई एम एस पर भी डाल कर देंखें- सबसे अहम विभाग है बेहोशी का विभाग वह सीनियर रैजीडैंटों की 87प्रतिशत और फैकल्टी की 70 प्रतिशत कमी के चलते और 12 से ज्यादा मशीनों की कमी के चलते बिल्कुल मुर्छा की हालत में काम कर रहा है जिसके कारण आंख कान, आंख, स्त्री रोग विभाग, जनरल सर्जरी, शिशु शल्य चिकित्सा, कार्डियक सर्जरी , युरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ओंको सर्जरी,बर्न एण्ड पलास्टिक सर्जरी,एमर्जेंसी सर्जरी आदि विभाग जो इस बेहोशी विभाग पर पूरी तरह निर्भर हैं , अर्ध मुर्छित अवस्था में ही काम कर रहे हैं। मैरिट और सीनियरटी का ख्याल नहीं। इसके चलते पी जी आई की छवि जान पहचान और पैसे बिना इलाज न होने वाले अस्पताल की बनना इसी का हिस्सा है। आंखों में लगने वाले लैंजों में, हडियों में लगने वाले इम्पलांटस में, सर्जरी के लिए मंगाने वाले सामान में बड़े पैमाने पर लूट मरीजों की हो रही कहते हैं। चिकित्सा शिक्षा का भयंकर व्यापारीकरण भी जिसमें 1 करोड़ फीस एम बी बी एस की और दो या तीन करोड़ में एम डी या एम एस की डिग्री पर खर्च हो तो कैसे कोई डाक्टर मानवीय नजर से मरीज का इलाज कर सकता है। और फिर सरकार की नीतियां और घी में आग डालने वाली हों तो आम मरीज के इलाज की अपेक्षा करना ही एक बात है।