Friday 17 February 2023

अमर उजाला वैश्विक स्वास्थ्य

 2022 के वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक के मुताबिक भारत का स्कोर 42.8 (100 में से) है और वर्ष 2019 की तुलना में इसमें 0.8 अंकों की गिरावट हुई है। डब्लूयएचो की रिपोर्ट के मुताबिक 59 प्रतिशत डॉक्टरों की गांवों में कमी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर 854 की आबादी पर एक डॉक्टर है।13-Aug-2022




https://www.amarujala.com › indep...

Azadi Ka Amrit Mahotsav:75 साल में कितनी बदली देश की स्वास्थ्य व्यवस्था, जानें देश ...

तबसे चीन पर इस को फैलाने का इल्जाम

 जब से कोविड - 19 महामारी की शुरुआत हुयी है, तबसे चीन पर इस को फैलाने का इल्जाम लगाने की व्यापक मुहिम जारी है, जिसके तहत चीन पर अपनी गलती स्वीकार कर लेने तथा क्षतिपूर्ति के लिए दवाब बनाया जा रहा है. 


अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने तो इस बीमारी के वायरस को ‘चीनी वायरस’ की संज्ञा दे डाली थी, जिसका आशय था कि बीमारी फैलाने के लिए चीन जिम्मेदार था. अगर इस तर्क को स्वीकार कर लिया जाए कि जहां से किसी वायरस की पहले पहल जानकारी मिलेगी, उसी देश को बीमारी फैलाने के लिए जिम्मेदार माना जाएगा, तब तो एच. आई. वी. के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए था. जब एच. आई. वी. सारी दुनिया में फ़ैल रहा था, तब क्या किसी ने अमेरिका को दोष दिया था? 


अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोम्पो पर तो नॉवेल कोरोनावायरस की उत्पत्ति की बात को राजनैतिक तूल देने का जुनून इस कदर सवार रहा कि चीन के वुहान की विरोलोजी इंस्टिट्यूट से इस वायरस के फैलने का दावा कर दिया गया था. बहरहाल, चीन के ऊपर जिस किसी ने यह आरोप लगाया है, उसने कोई वैज्ञानिक आधार स्पष्ट नहीं किया है. विडम्बना ये है कि अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के कार्यालय ने तथा अन्थोनी फौसी ने, जो अमेरिका की एलर्जी एवम इनफेक्सियस डिजीज की नेशनल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हैं, ने बयान दिया है कि इस वायरस को कृत्रिम रूप से तथा इरादतन नहीं फैलाया जा सकता है. 


इसलिए, उपरोक्त से यही निष्कर्ष निकलता है कि जब अमेरिकी जनता ने महामारी को हैंडल करने के सरकारी तौर तरीकों पर सवाल उठाना शुरू किया, तो वहां की सरकार ने चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिर संकट की जिम्मेदारी डालकर अपनी जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की. 

Covid Suhel Hashmi

 Sohail Hashmi


FOR ALL OUR SAKES, READ THIS TO THE END AND CIRCULATE WIDELY. 


Dr.Ambrish is at Gangaram Hospital, the mail is from him that I am circulating.


SOHAIL


Hi, this is Dr. Ambarish Satwik .


Allow me to state a few elementary facts. Community transmission of COVID is properly underway and the epidemic is just about taking off in Delhi. The numbers are rapidly increasing and it’s expected to peak in July, which means that on its downturn, the curve is likely to drag on till September. And there will possibly be a second wave in the winter. At some point in early July (if not earlier), we’re likely to observe a complete breakdown of our healthcare infrastructure, which in simple terms would mean that hospitals in NCR will have run out of beds to treat COVID, even if we recruit every last hospital bed available to us (to the exclusion of treating all other ailments). I sincerely hope that it doesn’t come to that, but I don’t believe in divine intercession or any theory that accords inherent innate immunity to Indians. And more importantly because, as doctors, we’re in the thick of this and can see (in real time) the vector and the trajectory of these infections. I urge you to read the following with a great deal of responsibility and disseminate as widely as possible.

1. We’re not getting a vaccine till next year, possibly not even for a year and a half. There is no evidence whatsoever that any medicine or therapeutic intervention can prevent or treat COVID infection. What can definitely and very effectively prevent COVID infections are non-pharmacological interventions that you’re all already aware of. But more of that in a bit.

2. In the absence of a drug or a vaccine, most of us are going to get infected over the next few weeks / months. To believe that we can dodge this would be a form a self-deception. That said, COVID isn’t the plague or Ebola. In about 80% cases this infection would be completely harmless. Even in the elderly, getting COVID isn’t the equivalent of getting a death sentence. There are scores of people in Delhi above the age of 65/70 who have been infected and have been asymptomatic or have had very mild symptoms and have fully recovered. But, of course, the elderly and those with co-morbid conditions are the most vulnerable and have to be protected. It’s usually the young, the restless and the earning members who acquire the virus from their daily excursions and come back and give it to the home-bound elderly. It’s entirely possible and probable that a few people in Gulmohar Park have had a previous unsolicited encounter with the virus. It’s possible that a few of us are currently asymptomatic carriers, without having any knowledge of it. There’s no way of finding out unless we start extensive testing for antibodies, and that’s not going to happen for a while. The trouble with all these statistics is that it gives you no information about whether you or your loved ones will be safe. It’s fundamentally a roulette. There’s no way of predicting who is going to fall. There have been instances of healthy, young people ending up in ICUs and even dying from COVID pneumonia and its sequelae.

3. The only way forward is to ride the storm. COVID isn’t going to magically disappear. About 70% of us will have to get infected for the community to acquire herd immunity.

4. Herd immunity isn’t real immunity acquired by osmosis: it’s a form of statistical immunity where the uninfected are protected by the previously infected (and cured) individuals around them. This really is the key to understanding how this is going to end. As a crude example, consider all the people in Gulmohar Park as a community. Imagine a time in September when about 70% of us have had COVID one way or the other and have acquired immunity against it. 30% of us are still preserved and uninfected. The virus, remember, needs a human host to survive; it can’t survive outside humans for very long. When a new, uninfected individual now gets infected, the virus wants to move on, wants to jump to a fresh host. This individual in Gulmohar Park is now surrounded mostly by previously infected (and now immune) individuals. There is also a minority of uninfected individuals, but the statistical probability of the virus encountering an an immune individual (70%) is much higher. It cannot infect (and thrive in) these immune individuals in its immediate milieu and withers way. The uninfected minority in a community is therefore protected by a shield made up of a herd of the previously infected. The infected gentleman in the B block is the first member of this shield. Remember this.

5. Now, some actionable things: no matter who you are and how old you are, do not step out without a mask. A simple mask is good enough, an N95 is even better, but please do not use N95 masks or Vogmasks with exhaust valves. The valve provides “breathability” when you exhale by releasing your breath and its contagion carrying respiratory droplets. These masks protect no-one. For the duration of the pandemic, these masks should be banned. If you’re using a cotton or a fabric mask, make sure it’s not sieve-like or honeycombed. This leaks air and respiratory droplets. Make sure the mask covers your nose and mouth. It’s instructive to note that even if you’re in the presence of a COVID infected individual and they’re masked and not coughing and you are yourself masked, the probability of you getting the infection is minuscule. The virus doesn’t fly out into your lungs.

6. Learn optimal mask hygiene. Consider the outer surface of your mask contaminated and carrying the virus if you’ve been in close proximity of other people. Do not touch the outer surface of the mask. Remove the mask by disengaging the earloops without touching the outer surface and discard it (if disposable) or wash it immediately on return.

7. Treat every individual you meet as an asymptomatic COVID carrier. Treat every surface you touch as potentially contaminated. That is the meaning of community transmission. Carry a sanitiser on your person. Frequently sanitise your hands after touching surfaces or objects. As we go about our lives, try your best not to get infected. Remember, easing the lockdown doesn’t diminish the virulence or the transmissibility of the virus. On the contrary, it increases it. Your chance of getting infected today is fifteen times more than what it was in the beginning of May. It will be a hundred times more by June-end. Avoid stepping out, as much as possible, particularly for non-essential activities. Give Delhi’s healthcare apparatus a fighting chance. We all have to avoid falling sick at the same time. We’ll all be scampering for hospital beds at the same time. No-one will get it.  “Living with the virus” is not the same thing as socialising in the middle of a pandemic. For all our sakes, behaviourally, assume that the lockdown persists unabated. Please do not be complacent

कोविड काल

 कोविड काल

*पूरे देश में  सभी सरकारी डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी है जो आपकी सेवा में दिन-रात अपना जीवन दाव पर लगाकर कर्तव्य पूर्ण करने में लगे हैं,.यह वही स्वास्थ्य विभाग की टीम है जिनकी कर्तव्यनिष्ठा पर देश और देश के लोग प्रश्नचिन्ह लगाते रहे हैं । यह वही सरकारी पुलिस है जो अपना सर्वत्र आपकी सुरक्षा में लगाए हैं उनके लिए दिन है और ना ही रात । यह वही सरकारी सफाई कर्मी है जिनके कार्य में आप प्रतिदिन कमियां इंगित करते रहे हैं । यह वही सरकारी विद्युत विभाग है जिसकी बुराई का गुणगान करने का कोई अवसर आप नहीं चूकते थे । आज वही आपके सुकून एवं सुविधा हेतु इस इस विषम परिस्थिति में देश की लाइफ लाइन (विद्युत) को अपनी शरीर की धमनियों में दौड़ रहे रक्त के निरंतर प्रवाह के समान निर्बाध रूप से व्यवस्थित कर रहा है,  जिससे कि किसी भी आकस्मिक सेवा में व्यवधान न हो । यह वही रेलवे है जिसकी सेवाएं सुविधा का मूल्यांकन एक तुलनात्मक विवरण आप प्रतिदिन अपने व्याख्यान में करते रहे हैं । उसी रेलवे के कुछ डिब्बे में अस्थाई अस्पताल, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE ड्रेसेस का निर्माण, सस्ते वेंटिलेटरका  निर्माण आदि हो रहा है । जि  सरकारी शिक्षकों की काबिलियत पर आप हमेशा प्रश्न चिन्ह आप प्रश्न चिन्ह लगाते रहे हैं आज वही शिक्षक अपने उसी समाज की रक्षा के लिए देश के बड़े वॉलिंटियर बनकर अपने प्राणों का दांव लगाए हुए हैं । और भी अनेकों ऐसे सरकारी कर्मचारी (युद्धवीर) हैं जो बिना किसी तरह की परवाह करें सदैव की तरह अपने दायित्व व कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं । येसे तमाम सरकारी विभाग है, एयर इंडिया, सरकारी तेल कम्पनिया, सरकारी टीचर, सरकारी स्कूल के परिसर, इत्यादि जो आज काम आ रहे।*

रविश कुमार कोरोना पर

 क्या मध्यम वर्ग ने सांप्रदायिकता को ही सर्वोच्च प्राथमिकता और रोज़गार समझ लिया है...

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण एशिया की अर्थव्यवस्था सबसे अधिक प्रभावित होने जा रही है. यहां की GDP शून्य हो सकती है. इसका मतलब है, हर किसी को मुश्किल दौर के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा. तालाबंदी से दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं नीचे चली जाएंगी, इसलिए किसी भी देश के लिए आने वाले दो-तीन वर्षों से कम समय में वापस उठ खड़ा होना संभव नहीं होगा.

आज भले ही लोग अपने-अपने देश के नेताओं का गुणगान कर रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में वे उन तथ्यों की खोज करने के लिए मजबूर होंगे, जो चीख रहे थे कि जब संकट आने वाला था, उनके देश के प्रमुख मौज-मस्ती में लगे थे. यह स्थापित तथ्य है कि कई बड़े नेताओं की लापरवाही और सनक के कारण कोरोना ने लोगों की ज़िंदगी ख़राब कर दी. जब नौकरियां जाएंगी, बाज़ार में कमाने के भी मौक़े नहीं होंगे, तो आप क्या करेंगे - थाली पीटेंगे...?

अमेरिका में अप्रैल के पहले हफ्ते में 66 लाख से अधिक लोगों ने अपनी नौकरियां गंवा दीं. मार्च के आखिरी दो हफ्तों से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते के दौरान 1 करोड़ 60 लाख लोगों की नौकरी चली गई है. बड़ी संख्या में अमेरिकी बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन कर रहे हैं. अमेरिका में लाखों भारतीय रोज़गार करते हैं. ज़ाहिर है, वे भी प्रभावित होंगे. केंद्रीय बैंक के सेंट लुईस कार्यालय के अर्थशास्त्रियों के अनुमान के अनुसार अमेरिका में पौने पांच करोड़ लोगों की नौकरियां जाएंगी. बेरोज़गारी की दर 32 प्रतिशत से अधिक होने जा रही है. 100 साल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने ऐसा झटका नहीं देखा होगा.

अमेरिका में आप जान सकते हैं कि हर हफ्ते कितने लोगों की नौकरियां गई हैं. भारत में यह जानना असंभव है. सरकार ने पुरानी व्यवस्था की जगह नई व्यवस्था लाने की बात कही थी, मगर दो साल से अधिक समय हो गया, विश्वगुरु देश में रोज़गार के आंकड़ों का कोई विश्वसनीय ज़रिया नहीं बन सका, कोई सिस्टम नहीं बन सका.

2019 के चुनाव से पहले एक रिपोर्ट आई थी कि नेशनल सैम्पल सर्वे के अनुसार 45 साल में सबसे अधिक बेरोज़गारी है. उससे जुड़े विशेषज्ञों ने इस्तीफा दे दिया और मूल रिपोर्ट कभी सामने नहीं आई. चुनाव में नरेंद्र मोदी को अप्रत्याशित समर्थन मिला और बेरोज़गारी के मुद्दे की राजनीतिक मौत हो गई. मोदी जैसे कम नेता हुए हैं, जिन्होंने बढ़ती बेरोज़गारी के मुद्दे को हरा दिया हो. मुमकिन है, इस बार भी हरा दें. कई विश्लेषणों में कहा जा रहा है कि कोरोना संकट ने नरेंद्र मोदी को पहले से मज़बूत किया है. ऐसे विश्लेषक हर मौके पर मज़बूत नेता को मज़बूत बताने की सेवा नहीं भूलते हैं.

भारत के मध्यम वर्ग ने इन सवालों को अपने व्हॉट्सऐप फॉरवर्ड कार्यक्रम का हिस्सा बनाना छोड़ दिया है. आज हर देश बता रहा है कि उनके यहां किस शहर में कितने लोगों की नौकरी गई है, सिर्फ भारत में नौकरी जाने वालों का तबका ऐसा है, जो भजन गा रहा है. मध्यम वर्ग को अफवाह वाली ख़बरें सत्य लगने लगी हैं. वह थूकने से संबंधित जैसी कितनी ही झूठी और सांप्रदायिक ख़बरों का उपभोक्ता हो गया है. हमारे देश में सर्वे की विश्वसनीय व्यवस्था होती, तो पता चलता कि तालाबंदी के दौर में लोगों ने सांप्रदायिकता को रोज़गार बना लिया है, और इसका किस रफ्तार से प्रसार हुआ है.

भारत में नौकरियां जाने की शुरुआत तो तालाबंदी से पहले हो गई थी. सेंटर फॉर मानिटरिंग इकोनॉमी ने डेढ़ हफ्ता पहले एक आंकड़ा जारी किया था. बताया था कि फरवरी के महीने में 40 करोड़ से अधिक लोगों के पास काम था, लेकिन तालाबंदी के बाद के हफ्ते में 28.5 करोड़ लोग ही रोज़गार वाले रह गए. दो हफ्ते के भीतर 11.9 करोड़ लोग बेरोज़गार हो गए. उस दौर में भारत का मिडिल क्लास ट्विटर पर टास्क मांग रहा है कि उसे थाली बजाने का काम दिया जाए, ताकि विरोधियों को चिढ़ाया जा सके. हद है.

आखिर यह कैसा समाज है, जो नियम बना रहा है कि किस धर्म के ठेले वाले से सब्ज़ी ली जाएगी और किससे ब्रेड. क्या हम पतन के नए-नए रास्तों पर चलकर ही सुख प्राप्त करने लगे हैं...? क्या इस मध्यम वर्ग को इतनी-सी बात समझ नहीं आई कि मीडिया जो ज़हर फैला रहा है, उसके झूठ पर विश्वास करने की वजह क्या है...? शर्म आनी चाहिए. अगर आने लायक बची हो तो.

मध्यम वर्ग को अब अपनी सांप्रदायिकता की कीमत चुकानी होगी. छह साल के दौरान उसने अपने पूर्वाग्रहों और नफरतों के मामूली किस्सों को बड़ा किया है. अपने भीतर के झूठ को ही धर्म मान लिया है. गौरव मान लिया है. इसके दम पर हर उठने वाले सवाल की तरफ वह आंधी बनकर आ जाता है. सवालों को उड़ा ले जाता है.

अभी उसे लग रहा है कि सांप्रदायिकता ही रोज़गार है. उसी को अपनी प्राथमिकता समझ रहा है. लेकिन क्या वह इसके प्रति तब भी वफ़ादार बना रहेगा, जब उसकी नौकरी जाएगी, ग़लत फैसलों का नतीजा भुगतना पड़ेगा...? क्या तब भी वह इस झूठ से परदा उठाकर नहीं देखेगा कि भारत जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में क्या कर रहा था...?

अगर भारत ने एयरपोर्ट पर पांच-दस लाख यात्रियों की कठोर स्क्रीनिंग की होती और उन्हें क्वारैन्टाइन किया गया होता, तो इतनी जल्दी तालाबंदी में जाने की नौबत नहीं आती. ताइवान का उदाहरण देखिए. जो लोग विदेशों से आए हैं, उन्हीं से आप पूछ लें, एयरपोर्ट पर क्या हुआ था...? वह तबका भी तो मध्यम वर्ग का है, कभी नहीं बताएगा. क्या मध्यमवर्ग सिर्फ एक धर्म के ख़िलाफ़ गढ़ी गई झूठी ख़बरों का ही नशा करता रहेगा...? तालाबंदी के समय में उसे गीता का पाठ करना चाहिए.

जिस तरह कोरोना के कारण जीवन पर संकट वास्तविक है, उसी तरह कोरोना के कारण जीवनयापन पर संकट भी वास्तविक है. हम सभी को एक कठोर इम्तिहान से गुज़रना है. सांप्रदायिक ज़हर ने मध्यम वर्ग को डरपोक बना दिया है. उसने अकेले बोलने का साहस गंवा दिया है. भीड़ का इंतज़ार करता है. भीड़ के साथ हां में हां मिलाकर बोलता है. क्या नौकरी जाने के बाद भी वह भीड़ में घुसा रहेगा...?

#रविशकुमार

पहला झूठ: भारत सरकार नै सही बख़्त पै सही कदम ठाया।*  

 पहला झूठ: भारत सरकार नै सही बख़्त पै सही कदम ठाया।*  

*कोरा झूठ:-*

 *भारत में पहला केस 30 जनवरी नै पाया। उस बख़्त भारत नै कुछ एयरपोर्टों पै बस टेम्परेचर लेना शुरू करया था, ना कि चौखी तरियां स्क्रीनिग करना।  डब्ल्यूएचओ की औड़ तैं चेतावनियां आवण के बावजूद ट्रम्प के स्वागत मैं हज़ारों लोगां का कट्ठ करया गया ।* *डब्ल्यूएचओ द्वारा साफ साफ  बताये जावण के बावजूद भी , भारत सरकार नै आक्रामक तरीके  तैं परीक्षण, पहचान अर उपचार के लिए कोई कदम नहीं ठाया। अर जब मामला हाथ तैं लिकड़ लिया तो चाणचणक  बिना किसे तैयारी के तीन हफ्ते का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इसके के  नतीजा साहमी आये  सैं, उसके बारे मैं साहेब नै एक शब्द भी कोण्या कहया।*

संचारी रोगों का सामान्य महामारी- विज्ञान*

 संचारी रोगों का सामान्य महामारी- विज्ञान*

 *यह समझना आवश्यक है कि कोई रोग कब आता है , कैसे और कब फैलता है, उसका नियंत्रण, निवारण तथा उन्मूलन कैसे हो। रोगों या स्वास्थ्य के संबंध प्रसंगों के विभाजन तथा निर्धारण के अध्ययन को महामारी विज्ञान( एपिडेमियोलॉजी) कहा जाता है । महामारी विज्ञान परक अध्ययन रोग से संसंबंध मूल प्रश्ननों अर्थात क्यों, कहां, कैसे , कब और कौन का उत्तर ढूंढने में सहायक होता है।*

*रोगों का कारण:*

        *पहले रोगों को दानवों  या बुरी आत्माओं के श्राप के रूप में समझा जाता था।* *माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में हुए अनुसंधानों से रोगों के कारणों को जानने समझने में एक महत्वपूर्ण मोड़ आ गया। वैज्ञानिक युग में रोग के कारणों के विभिन्न सिद्धांत प्रचलन में आए । ये हैं :-*

          *एक रोग का सुक्ष्मानु- सिद्धांत:-*

 *19वीं सदी में तथा 20वीं सदी के प्रारंभ में रोग का सुक्ष्मानु -सिद्धान्त चिकित्सा -विज्ञान पर हावी था । माइक्रोबों या  सूक्ष्मजीवों(  बैक्टीरिया, वायरस आदि को रोग का एकमात्र कारण दर्शाया गया था। शीघ्र ही यह महसूस किया गया कि यह रोगों के कारणों को समझने का एकतरफा नजरिया है ।*                *महामारी विज्ञानपरक त्रयी:-*

    *रोग के एजेंटों अर्थात पोषक घटकों और पर्यावरणजन्य घटकों में   क्रिया -प्रतिक्रिया होने के परिणाम स्वरूप रोग उपजता  है । उदाहरणार्थ बच्चे को खसरा(मीजल्स) होना। इसमें  रोग का एजेंट है खसरे  का वॉइरस । पोषक घटक कुपोषण हो सकता है । और सर्दी का मौसम पर्यावरणजन्य  घटक हो सकता है । तथापि यह जरूरी नहीं है कि रोग के एजेंट के संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति रोगी हो जाए ।उदाहरण के लिए कहें तो एक व्यक्ति के शरीर में टी.बी. के सुक्ष्मानु  हो सकते हैं पर यह हो सकता है कि वे यक्ष्मा अर्थात ट्यूबरक्यूलोसिस पैदा नहीं करें, अतः शीघ्र ही यह महसूस किया गया कि होने का कारण विभिन्न घटक हो सकते हैं।*

*रोग के बहुघटकीय कारण:*

*म्यूनिख के पेटेन  कायफर ने रोगों  के बहुघटकीय कारणों  की अवधारणा प्रचलित की। कैंसर ,डायबिटीज , हृदय रोग जैसे आधुनिक रोगों को सूक्ष्माणु -सिद्धांत के आधार पर नहीं समझाया जा सकता।  इन रोगों के घटकों का संबंध भोजन, जीवन शैली और व्यवहार से जुड़ा हुआ है । अतः यह महसूस किया गया कि संचारी तथा गैर संचारी दोनों ही प्रकार के रोग बहुस्तरीय घटकों के परिणाम स्वरूप उभरते हैं, जिसे 'जोखम- घटक' का नाम दिया गया । इससे लोक- स्वास्थ्य विशेषज्ञों को अपनी रोग -* *नियंत्रक और निवारक* *गतिविधियों को जनसंख्या के निम्नलिखित 3 बिंदुओं पर केंद्रित करने में सहायता मिली।*

*क  रोगी -समूह* 

*ख)  जनसंख्या का वह समूह* *जिसे रोग होने का खतरा है ।*

*ग) और सामान्यतः स्वस्थ जनसंख्या -समूह*

              *इससे नियंत्रक व निवारक गतिविधियों की योजना बनाकर इनमें से प्रत्येक समूह पर केंद्रित करने में आसानी हो गई , किंतु संपूर्णता में इसे एक समग्र -पैकेज अर्थात स्वास्थ्य कार्यक्रम या प्रायोजना के रूप में ही लागू किया गया।*

*रोगों का प्राकृतिक इतिहास:*

         *यह एक तरीका है जिससे रोग अपने शुरुआती चरण  से एक अवधि के बाद विकसित होकर सुधार , अक्षमता या मृत्यु की शक्ति,( उपचार या निवारण के अभाव में,) पर जाकर समाप्त होता है।*

 *रोग के प्राकृतिक इतिहास के दो चरण हैं:-*

*१) रोगजनकता- पूर्व चरण : पर्यावरण में प्रक्रिया*

*२) रोगजनकता चरण : मनुष्य में प्रक्रिया*

*रोगजनकता पूर्व चरण:* 

      *इसका अर्थ मनुष्य पर रोग के आक्रमण से पहले की अवधि से है। रोग के एजेंट अभी तक मनुष्य में प्रवेश नहीं कर पाए हैं पर मनुष्य में रोग के प्रवेश को अनुकूल बनाने वाले घटक पर्यावरण में विद्यमान हैं । इस  स्थिति के  लिए  कहा   गया है --"* *मनुष्य रोग के भारी  खतरे  के सामने है ।"*

*रोगजनकता चरण :* 

*संक्रमण -प्रतिरोध क्षमता खो चुके मनुष्य के शरीर में रोग के एजेंट के प्रवेश के साथ ही यह चरण शुरू होता है। प्रवेश के बाद के आसार संक्रामक रोगों में अच्छी तरह लक्षित होने के साथ ही यह चरण शुरू हो जाता है । प्रवेश के बाद के आसार संक्रामक रोगों में अच्छी तरह लक्षित होते हैं। रोग उभरने की एक अवधि के दौरान रोग बढ़ने लगता है। रोग के एजेंट अनेक रूप लेकर फैलते -पनपते हुए शरीर कोशिकाओं और अंगों में असामान्य परिवर्तन ला देते हैं । तथापि, इस चरण को औषधि- उपचार, टीकाकरण , केमोथेरेपी तथा लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उपायों से बदला जा सकता है। जैसे लेप्टोसिपिरोसिस, प्लेग, कॉलरा आदि।*

*संक्रामकता नैदानिक  अर्थात क्लीनिकल जैसे रोग के लक्षणों के साथ विविध रूप में प्रकट होना यह सब क्लीनिकल(जैसे  रोग के चिन्हों व लक्षणों के साथ विविध रूप में प्रकट होना ) या 'सब्क्लीनिक'(व्यक्ति के शरीर में रोग के एजेंट मौजूद रहते हैं लेकिन  रोग के खास चिन्ह और लक्षण विस्तारित नहीं होते। उदाहरणतया टाइफाइड में "कैरियरसएचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति लोक स्वास्थ्य के कार्यक्रम को समाप्त करने पर व्यापक रूप से केंद्रित हैं इसीलिए हम किसी रोग को नियंत्रित या नष्ट करने में सक्षम हैं* 

*रोग का आइसबर्ग  फिनोमिना :*

*आइसबर्ग की तैरती हुई सतह उन क्लीनिकल मामलों का* *प्रतिनिधित्व करती है जिन्हें एक डॉक्टर के स्वास्थ्य कर्मी समुदाय में देखता है। पानी में डूबा हुआ हिस्सा छिपे हुए जैसे सबक्लिनिकल latent, अनिदानित, असूचित,  मामलों का प्रतिनिधित्व करता है । इसलिए  आइसबर्ग का छिपा हुआ हिस्सा (सबक्लिनिकल मामले) रोग के अनिदानित (रिजर्वायर) स्रोत को समाये रहता है। लोक स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कार्य -व्यवहार में स्रोत की पहचान तथा उसके विस्तार को जानना और संक्रमण के स्रोत को हटाने के लिए किए जाने वाले उपाय अत्यधिक चुनौतीपूर्ण स्थितियां हैं।*

GUIDELINES ON USE OF MASKS BY PUBLIC*

 GUIDELINES ON USE OF MASKS BY PUBLIC*


~Ministry of Health and Family Welfare Directorate General of Health Services


Novel Corornavirus Disease (COVID-19)


1. Persons having no cough/Flu symptoms are not required to use mask.


2. Wear a mask if you have cough or fever, to prevent your infection from spreading to others. However you also need to wash your hands frequently to avoid spreading infection to others.


3. Wear a mask while visiting a Medical/Hospital.


4. Wear a mask if you are caring an ill person having cough/flu.


5. Wear a mask if your family member is suspected of corona and is under home isolation/home quarantine.


6. Change your mask after a use of 6 to 8 hours.


7. *Important: It is essential that you dispose your mask after use by burning or burying it deep in earth.*

चीन में कोरोना वायरस

 नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 212 को पार कर गई है. इससे संबंधित निमोनिया के अब तक 8000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस है अंतर्राष्ट्रीय इमरजेंसी: विश्व स्वास्थ्य संगठन

चीन से बाहर 18 देशों में कोरोना वायरस के 82 मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के थाईलैंड में 14, जापान में 11, सिंगापुर में 10, दक्षिण कोरिया में चार, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में सात-सात, अमेरिका और फ्रांस में पांच-पांच , जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में चार-चार और कनाडा में कोरोना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है.

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है.

क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

यह भी पढ़ें : चीन के जिस बाजार से जानलेवा वायरस आया, वहां मिलते हैं अजीबोगरीब जंगली जीव

चीन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.चीन में नववर्ष की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इस वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या घट सकती है. इसका सीधा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है.

कई देशों ने अपने नागरिकों से कोरोना प्रभावित वुहान नहीं जाने के लिए कहा है. कई देशों ने वुहान से आने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. रूस ने चीन के साथ अपने पूर्वी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: चीन से आयातित मोबाइल कंपोनेंट से कोरोना वायरस फैलने का डर!

लगभग 18 साल पहले सार्स वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था. 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे. इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था

Vivid ke bare

 *******

आगे से ख्याल रखें 

1 मास्क

2 फिजिकल दूरी

3 सैनिटाइजर साथ रखें 

4 घर आने पर कपड़े उतार कर अलग रखें 

5 नहाना जरूर 

6 टाइम पर खाने का ख्याल रखें 

7 बाहर पहन कर गए जूते घर में बाहर ही रखें

कोरोना के केस रोजाना बढ़ रहे हैं और हमारी सावधानियां कम हो रही हैं। 

प्लीज अपना ख्याल रखें 

डॉ रणबीर सिंह दहिया


 *रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में कुल 71,000 करोड़ रुपए के बैंक फ्राड हुए। 2019-20 में यह फ्राड 160% की बढ़ोतरी के साथ एक लाख पिचासी हजार करोड़ रुपए के हो गए।*

*मजेदार है कि इसमें 76% राशि अर्थात 1,40,600 करोड़ रुपए के फ्राड केवल 50 कंपनियों द्वारा किए गए हैं।*

*****

#COVID-19 30.08.20

India has crossed 3 .62 mill cases. And new cases have crossed 79k

The new cases 79,457,have been the highest in the world. No country has ever had this high peak till now. Not only this, the daily cases in the states like Delhi and Kerala, where the cases had started going down , have started going up again

Total cases - 36,19,169

New cases - 79,457( highest till now)

New deaths - 960

total deaths - 64,617

Fatality rate is 1.8%

Total cases/ mill population- 2,618

Deaths/mill population- 47

Total tests -4,14,61,636

Tests/mill population- 29,997

Positivity rate - 8.7%

Top states with new cases( above 1000)👇

* 19 states have more than 1000 new cases

Maharashtra- 16,408

Andhra Pradesh - 10,603

Karnataka - 8,853

Tamil Nadu - 6,495

Uttar Pradesh - 6,175( highest till now)

West Bengal - 3,019

Odisha - 3,014

Telangana- 2,924

Kerala - 2,154

Bihar- 2078

Delhi - 2,024

Assam - 1,980

Punjab - 1,678

Madhya Pradesh - 1,558

Rajasthan - 1,450

Chattisgarh - 1,346

Jharkhand - 1,323

Haryana- 1,295

Gujarat - 1,272

Deaths 👇

Highest number of deaths 295 reported by Maharashtra, 94 by Tamil Nadu , 88 by  Andhra Pradesh

*****



 *Difficult situations emerging in corona pandemic :*

*Dr R.S.Dahiya*

*Jaan Swasthya Abhiyan Haryana* 

*The corona cases are increasing daily . The peak is still awaited by the experts . We should have full precautions to avoid infection from corona. The rural areas are getting more cases now and even Rohtak city -sector,1, sector 14 and  DLF colony are getting corona cases. The situation of corona cases in India and* *Haryana as on 8 september ,2020 , at 8.44 pm is as follows:*

*India :*

*Confirmed cases ...4326641*

*Active cases....8,89,09*

*Recovered cases....33,63,644*

*Deceased ......73310*

*Total tested cases...5.1 crore*

*Haryana:*

*Confirmed cases....81059*

*Active cases...16890*

*Recovered cases....63,315*

*Deceased...854*

*Total tested cases...13.2 lac*

*The govt should gear up public sector health facilities up to village level, increase doctors number and other staff like staff nurses. Otherwise , in November and December the situation may be out of control.* 

*Other than corona patients care should be properly taken care of.*

*The doctors and other staff who are fighting corona as warriors get infected while on duty. They should be given full respect from every corner.*

*The fight is not only against corona,but it is also against  unemployment, passive attitude of govt. on various issues .*

*Haryana people and Public Medical Services Staff will fight and win.

******

9/11/20, 10:40 AM - Dr. Ranbir Singh Dahiya: 'Burning Issues of Developed Haryana' https://haryanafirst.com/burning-issues-of-developed-haryana/ Without jobs for youth, better self respect for women, without fulfillment of their needs, how can we claim that Haryana is really number one in the country?

 BJP के कई रंग..!

दिल्ली में बिजली सस्ती का विरोध, बंगाल में महंगी का विरोध और UP में महंगी का समर्थन ?? 



COVID-19 Analysis: NCR districts Tops the Chart https://haryanafirst.com/covid-19-analysis-ncr-districts-tops-the-chart/ Faridabad district is on top with 15860 cases, while Gurugram is second with 15263 cases. Sonipat with 5997 cases is third.

******


********

*******

******


Covid-19 से नेगेटिव हो जाने के बाद 

COVID-19 उपचार के बाद, आप अभी भी कर सकते हैं कुछ लक्षणों का अनुभव जैसे:

1.कम ऊर्जा का स्तर और थकान

2.साँस लेने में कठिनाई, और थोड़े से शारीरिक कार्य  से केसाँस लेने में दिक्कत महसूस करना।

3.छाती में जमाव और काफी कफ का होना

4.कफ के साथ खांसी

5.कम भूख और / या मूँह में परिवर्तित स्वाद

6.सिर दर्द होना

7.चीजों को याद रखने में कठिनाई और कमज़ोर एकाग्रता का होना

8.चिंता ग्रस्त रहना

9.सोने में कठिनाई

10.पलायन (दोबारा होने ) का डर

11. परिवार के किसी सदस्य में संक्रमण हो जाने का डर

12. बुरे सपने आना

13. अस्पताल में अपने समय की बुरी यादें।

9/30/20, 8:35 PM - Dr. Ranbir Singh Dahiya: COVID-19 से ठीक होने के बाद थकान का क्या करें?

1.थकान वायरल संक्रमण का एक सामान्य संकेत है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर सामान्य शरीर की प्रक्रियाओं से बहुत सारी ऊर्जा लेकर संक्रमण की प्रक्रिया में बहुत सारी ऊर्जा देता है।

2.COVID-19 के बाद कुछ मरीज बहुत थका हुआ महसूस करने की रिपोर्ट करते हैं, एक लक्षण जो बीमारी को हरा देने के बाद कुछ समय तक जारी रह सकता है।

3.आप कोविद 19 के बाद की थकान से निपटने के लिए इन छह युक्तियों को आजमा सकते हैं:-

1-अपने वर्तमान ऊर्जा स्तरों को ध्यान में रखते हुए एक नई समय सारिणी बनाएं।सावधानीपूर्वक योजना बनाएं।

2-ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए अपने अंतरिक्ष / कार्यालय / डेस्क का पुनर्गठन करें।

3-इस बारे में ईमानदार रहें कि आप कितना ले सकते हैं, और जिन चीजों को आपके इनपुट की आवश्यकता है।अपने लिए निर्धारित कार्यों को ही प्राथमिकता दें।

4-धीमी गति से चलें: अपने आप को सही गति दें।

5-आप कैसे महसूस कर रहे हैं इसे नजरअंदाज न करें।

6-एनर्जी बूस्टिंग फूड्स खाएं केले, सेब, संतरे (या हौसले से निचोड़ा हुआ संतरे का रस), गूजी जामुन और शकरकंद जल्दी से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए बेहतर हैं।आप ऐसा कर सकते हैं नींबू के पानी को गर्म करके  उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और इसे पीएं। 

जब आप वास्तव में कम ऊर्जा महसूस कर रहे हैं, तो पानी और तरल का पीना आश्चर्यजनक रूप से मदद कर सकते हैं। कोशिश करो।

9/30/20, 9:35 PM - Dr. Ranbir Singh Dahiya: COVID-19 से ठीक होने के बाद सूखी खांसी का प्रबंधन कैसे करें?

1-बहुत सारे तरल पदार्थ पिएं। इसमें गर्म पेय  शामिल होना चाहिए  जैसे जलसेक-गुनगुने पानी में तुलसी की पत्तियां या शहद और नींबू मिलाएं।

2-कुछ समय के लिए शराब, शर्करा युक्त पेय और कॉफी से बचने की कोशिश करें। ये निर्जलीकरण का कारण बन सकते हैं।

3-दिन भर में पानी पीना जारी रखें। एक बार में कई गिलास नहीं पीना, धीरे-धीरे और बार-बार पियें।

4-अगर आपके पास पास पीने के लिए पानी या कुछ और तरल नहीं है, तो अपना ही थूक (Saliva) निगलने की कोशिश करें कुछ बार के लिए । यह मदद कर सकता है अगर आपको खांसने की जरूरत है या आपका गला  बहुत शुष्क है।

5-इनहेल स्टीम 10-15 मिनट के लिए, दिन में दो तीन बार ।मौसम शुष्क और / या ठंडा होने पर आप अपने कमरे में ह्यूमिडिफायर भी रख सकते हैं।

******


Covid-19 से नेगेटिव हो जाने के बाद 

***उत्पादक खांसी या थूक के साथ खांसी का प्रबंधन कैसे करें ?***

1-स्टीम इनहेलेशन कफ को ढीला कर सकता है और इसे बाहर आने में मदद कर सकता है। हर लगभग 15 मिनट के लिए हर बार  दिन में दो या तीन बार भाप लें।

2-कफ छाती या नाक में जमाव का कारण बन सकता है। यह कर सकता है आपकी नींद को बाधित  - जो बदले में, आपको स्वास्थ्य लाभ में प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकती है ।

3-अपनी पीठ पर फ्लैट के बजाय एक तरफ सोने की कोशिश करें। उच्च पक्ष की पोजीशन में भी सोने का प्रयास कर सकते हैं ,अपने सिर को कई तकियों के साथ एक तरफ उठाकर ।

4-हाई-प्रोटीन और हाई-एनर्जी ड्रिंक सहित बहुत सारे तरल पदार्थों का सेवन करें जैसे कि हड्डी शोरबा, और सब्जियों और मसूर का सूप ।

5-आप अदरक, तुलसी और काली मिर्च को 5-10 मिनट तक पानी में उबालकर बनाया गया कड़ा भी पी सकते हैं।


***छाती में जमाव होने पर क्या करें?***

छाती के congestion  को कम करने के लिए व्यायाम करें।

1-साँस लेने का सक्रिय चक्र: यह एक बहु-चरण साँस लेने का व्यायाम है । कफ को बाहर निकालने व छाती में जमाव को कम करने के लिए कुछ पूर्व सीओवीआईडी ​​-19 रोगियों की मदद कर सकता है। यह कैसे करना है:

2-एक कुर्सी पर आराम से बैठें।  अपने कंधों को आराम दें नीचे खींच कर और अपने कानों से दूर करके दो या तीन बार  सांस लें आराम पाने के लिए।

3-अब, तीन या चार पेट की सांस लें: एक हाथ को अपने  छाती ऊपर रखें और दूसरा अपने पेट पर। नाक से सांस लें। प्रयत्न करें  हवा के साथ अपना पेट भरने के लिए (छाती के बजाय)

4-अब दो सांसों में अपनी सांस को बाहर निकालें: कल्पना करें कि आप एक दर्पण कोहरा साफ करने के लिए कोशिश कर रहे हैं । अपनी छाती और पेट की मांसपेशियों का उपयोग करें थोड़ा जोर से साँस छोड़ें।


***congestion दूर करने के लिये क्या पोजीशन हो?**

1-फेफड़ों का congestion ख़त्म करने के लिए आप इनमें से किसी एक स्थिति को आज़मा सकते हैं:

2-अपने कूल्हों के नीचे एक या दो तकिए के साथ अपनी दाईं ओर लेटें। आप  तकिए की संख्या को तीन तक बढ़ाएं, फेफड़े के निम्न पालियों (खण्डों ) को साफ करने को ऐसा कर सकते हैं 

3-अपने सिर के नीचे दो या तीन तकियों के साथ अपनी दाईं ओर लेटें। अपनी बाईं बाजू को अपनी छाती पर दाईं तरफ लेकर जायें,यदि इससे आपको आराम लगता है तो। 


***जब आपको इन positions को ग्रहण नहीं करना चाहिए:

• आप मिचली महसूस कर रहे हैं

• आपके कफ में खून है

• आपको चक्कर आता है • 

• आपको खट्टी डकार आती हैं या पेट में जलन है।  

• स्थिति आपको बेदम बनाती है।

*********

****










Shining Haryana-Suffering Haryana-Health Front

  Shining Haryana-Suffering Haryana-Health Front

National Family Health Survey 2005-2006 Disturbing facts about Haryana



Shining Haryana-Suffering Haryana-Health Front

The process of globalisation has lead to a situation where richest 20% of the population command 86% of the world GDP while the poorest 20% command merely 1(One) %. In other words this model of development and market oriented system, has divided the world in to “Shining World” and “Suffering World”,Similarly we can say that there are tow India,”Shining India” and “Suffering India”. Haryana cannot be an exception.”Shining Haryana and suffering Haryana are very obvious now.On one side of the road there is “Shining Gurgaon” and on the other side of the same road is “Suffering Gurgaon”.It can be said about every town or village also.

Public Health is an obvios causality of this process. There is a clear contradiction between the principles of public health and neoliberal economic theory. Public health is a “public good” i.e. its benefits cannot be individually enjoyed or computed, but have to be seen in the context of benefits that are enjoyed by the public. Thus public health outcomes are shared, and their accumulation lead to better living conditions. It does not mechanically transfer into visible economic determinants, viz income levels or rates of growth. Kerala, for example, has one of the lowest per capita incomes in India but its public health indicators as such are that approach the levels in many developed countries. Infant mortality rate in kerala is less than a third of any other large state in the country including Haryana. An important consequence of globalisation has been commonly described as the”Feminisation of poverty” as women increasingly had to strive to hold families together in various ways in the face of increasing pressures , main among them are increasing poverty, insecurity and ill-health.According to one estimate less than 10% of the $ 5.6 billion spent each year globally on medical research is aimed at the health problems affecting 90% of the world’s population.

The results of National Family Health Survey-III, about Haryana need an indepth analysis but seeing it on random basis it can be said that a state which is “Shining on one side is also suffering on the other side. Economically very much advanced but socially lagging behind,Haryana is well known on the map of the world regarding declining sex ratio.The under weight children under age 3 percentage is 42 in NFHS-III where as it was 35 and 35 in first and second NFHS surveys. The wasted group has 6,5,and 17% respectively in I,II and III NFHS.The percentage of Women whose body mass Index is below normal is 27% in NFHS-III where as it was 25.9% in NFHSII. Also the percentage of women who are overweight or obese has increased from 16.6 to 21.0. the percentage of anaemic ever married women age 15-49 has increased from 47.0(NFHSII) to 56.5(NFHSIII).

Similarly the percentage of pregnant women age 15-49 who are anaemic has increased from 55.5(NFHSII) to 69.7(NFHSIII). The percentage of women who want 2 sons has also increased from 95.2% (NFHSII) to 97.4%(NFHSIII).Paradox is that per capita expenditure on health has increased from Rest. 175.02 in 1998-99 to 243.27 in 2006-2007, though it may still be less.

A very challenging situation is emerging on health front in Haryana. The medical fraternity and paramedics have to rise upto the occasion and decide whether they are for “Shining India” only or are for “Suffering India” first and then “Shining India”. We must see the writings on the wall. The primary and secondary level health care is virtually collapsing in Haryana. In Rohtak district there are 5 CHC’s – Meham, Kalanaur,Chiri, Sampla and Kiloi. As per the norms there should be a surgeon, Physician, Pediatrician and gynaecologist in each CHC. Unfortunately there is not a single specialist in any of the above CHC’s.We must see the writing on the wall.

R.S.Dahiya

कोविड से लड़ने के लिए वैज्ञानिक सोच

 हमें कोविड से लड़ने के लिए वैज्ञानिक सोच की जरूरत है सरकारी प्रयासों से ज्योतिष को बढ़ावा देने का विरोध

-----------------------------------------------------------

अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और उसके सभी घटक निकाय वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से M.A. ज्योतिष कोर्स शुरू करने के लिए इग्नू द्वारा हाल में की गई घोषणा पर ध्यान दें हमने भी यह ध्यान दिया इस तरह के पाठ्यक्रम कम से कम कुछ मुट्ठी भर सार्वजनिक वित्त पोषित विश्वविद्यालय में चल रहे हैं हम जानते हैं कि इन विश्वविद्यालयों के अधिकारी यह दावा करके ऐसे पाठ्यक्रमों का बचाव कर रहे हैं कि यह कोर्स सभी चरणों में पाठ्यक्रम में भारतीय ग्राम प्रणालियों की शुरुआत की NEP 2020 सिफारिशों को पूरा करते हैं


भारत में खगोल विज्ञान ,गणित,धातु कर्म और दर्शन सहित कई क्षेत्रों में ज्ञान सुजन की समृद्ध परंपरा रही है आधुनिक विज्ञान के पेड़ को अतीत की सभी महान संस्कृतियों में अलग-अलग तरीकों से और अलग-अलग लोगों ने सींचा है इस सामूहिक ज्ञान में कुछ भारतीय योगदान निर्विवाद रूप से महत्वपूर्ण हैं और वे विज्ञान के किसी भी संपूर्ण अध्ययन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हालांकि हमारे प्राचीन मिथकों के उदाहरण के आधार पर प्राचीन भारत में कथित वैज्ञानिक और तकनीकी खोजों के बारे में शानदार झूठे दावे करना यह दावा करता है कि प्राचीन भारतीयों के पास उड़ने की तकनीक थी और ज्योतिष जैसे वैज्ञानिक क्षेत्र को प्रवृत्ति देना (फल होराभारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार )भारतीय विज्ञान के वास्तविक इतिहास को ही बदनाम करता है हमारे छात्र हर मिनट कुछ ना कुछ सीखने में बिताते हैं जो स्पष्ट रूप से झूठा है वह 1 मिनट है जिसे भारतीय विज्ञान के वास्तविक इतिहास के लिए समर्पित किया जा सकता था। हां आज नहीं है बेटे कल है पेपर बेटा तुम क्यों नहीं देते हो ग्रुप में डेट शीट डाल रखी है पूरी स्तिथि  की सबसे बड़ी विडंबना यह है कि ज्योतिष शास्त्र का भाग ज्योतिष एक भारतीय उत्पाद भी नहीं है इस बात के पर्याप्त संकेत तक हैं कि भारत में लगभग चौथी शताब्दी ईसा पूर्व तक राशि आधारित कुंडली बनाने और उनके आधार पर भविष्य की भविष्यवाणी का अभ्यास नहीं किया गया था जब यह कसादी और यूनानी विचार भारतीय तटों पर पहुंचे।

ज्योतिषीय भविष्यवाणियों को किसी भी नियंत्रित सांख्यिकी प्रशिक्षण में हमेशा विफल दिखाया गया है यह मानने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि ग्रहों का मानव शरीर पर कोई सार्थक प्रभाव पड़ता है, अंत में ज्योतिषीय सिद्धांत की ग्रहों का प्रभाव आपकी जन्म कुंडली के आधार पर अलग अलग होगा यहां तक कि सारे तर्क को भी दत्ता बताता है आई जी एन ओ यू द्वारा शिक्षण पाठ्यक्रम के रूप में इस तरह के एक शब्द और तार्किक क्षेत्र का परिचय सरकारी प्रयास से अंधविश्वास को बढ़ावा देना है आगे इसका परिचय भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51a एच के विरुद्ध जाता है जो यह निर्धारित करता है कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण का पालन करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है वैज्ञानिक मनोवृति को बढ़ावा देना जो हम में से प्रत्येक के लिए एक मौलिक कर्तव्य है हमें विशेष रूप से सरकारी निकायों द्वारा छद्म विज्ञान के प्रचार का विरोध करने की आवश्यकता है।


हम नकली आंकड़े छद्म विज्ञान को बढ़ावा देने और केंद्र और कुछ राज्य सरकारों द्वारा गैर जिम्मेदार फैसलों के संबंध में अपनी बड़ी चिंता व्यक्त करते हैं जिन्होंने महामारी के प्रसार में योगदान दिया है और विज्ञान पर आधारित एक नियोजित प्रतिक्रिया की उपेक्षा की है बिना वैज्ञानिक सोच के कोविड से नहीं लड़ा जा सकता भारत के अधिकांश राज्यों में प्रभावों सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की उपेक्षा और गिरावट के कारण लाभ के लिए निजी स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने वाली नीतियों को वैज्ञानिक रूप से कोबिट से लड़ने की आवश्यकता है। कोविड से लड़ने के लिए नगद आधार पर सार्वभौमिक मुफ्त टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय नीति के प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता है इसके लिए ईमानदार डेटा संग्रह के आधार पर योजना बनाने की आवश्यकता है केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें मुक्त टीकाकरण पर विज्ञापन में उपयोग खर्च को आराम देते हुए टीके ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और यहां तक कि को भीड़ के शिकार लोगों के शवों के उचित निपटान को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर अभ्यास में विफल हो रही है जमीन पर स्थिति की सही सही रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया संगठनों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया जा रहा है और राज्य तंत्र के दुरुपयोग से चुप कराने की कोशिश की जा रही है इस प्रकार सरकार स्वयं नकली आंकड़ों को बढ़ावा दे रही है और सक्रिय रूप से सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है।

हम AIPSN के सदस्य और संबंधित नागरिक मांग करते हैं कि ज्योतिष ज्योतिष शास्त्र का भविष्य सूचक भाग से संबंधित पाठ्यक्रम सार्वजनिक रूप से खोले गए प्रत्येक विश्वविद्यालय से बंद कर दिए जाएं इसके बजाय हम भारतीय विश्वविद्यालयों में खगोल विज्ञान की शुरुआत की मांग करते हैं हम एक सार्वभौमिक अधिकार के रूप में अच्छी गुणवत्ता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए निजी करण नीतियों को उलट ने और वैज्ञानिक नीति की बहाली की मांग करते हैं हम आगे मांग करते हैं कि सरकार कोविड-19 पर ईमानदारी से मीडिया रिपोर्टिंग पर अपने हमलों को रोके हम यह भी मांग करते हैं कि कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने और उसे हराने के लिए व्यापक स्तर पर वैज्ञानिक सोच को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए अनुच्छेद 51a (h)का पूरा सम्मान किया जाए हम सभी नागरिक जन संगठनों और शैक्षणिक संस्था से अपील करते हैं इस चुनौतीपूर्ण समय में वैज्ञानिक मनोवृति को बढ़ावा देने के लिए दाभोलकर, पंसरे, कालबुर्गी और लंकेश की  नृशंस हत्या के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 20 अगस्त को राष्ट्रीय वैज्ञानिक स्वभाव सोच दिवस NSTD के पालन में भाग ले।


सभ्यता मतभेदों का प्रोत्साहन है :_महात्मा गांधी

Signatures

  1. रणबीर सिंह दहिया 


3.