Friday, 19 December 2025

cpim rohtak

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी रोहतक
       
          प्रैस नोट 
आज सीपीआईएम का प्रतिनिधिमंडल ने एस एम ओ उप मंडल महम सिविल हस्पताल के मार्फत मांग पत्र स्वास्थ्य मन्त्री हरियाणा के नाम दिया।जिसमे 100बैड,पूरे डाक्टर, पैरा मैडिकल स्टाफ लगाने,सीटी स्कैन मशीन लगाने,अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन, सभी तरह की मुफ्त जांच करने एवं फ्री इलाज करने की मांग की गई। 
अलग से एक लिखित शिकायत एस डी एम महोदय के नाम देते हुए निजी बस संचालक द्वारा बुजुर्गो के साथ सरकार के आदेश की घोर उलघना बारे दी जिसमे आधे किराए की बजाए जबरन पूरा किराया लिया जा रहा  है जो कि अतिनंदनीय है वही बुजुर्गो से दुर्व्यवहार की निन्दा की गई। ऐसे बस मालिको के खिलाफ कडी कारवाई की मांग की है।
आज के प्रतिनिधिमंडल मे सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड सतवीर सिंह, किसान नेता मास्टर बलवान सिह, मजदूर नेता कामरेड प्रकाश चन्द्र तथा सत्यनारायण शामिल थे।
      जारी कर्ता कामरेड सतवीर सिंह जिला सचिव सीपीआईएम 
फोन  9466009930

No comments: