Sunday, 1 January 2023

Free opd data

 Humayoonpur free health  consultation clinic every Tuesday from 1 pm to 3 pm

2015...486
2016...533
2017...842
2018 -- 1065
2019--1261
2020--227
2021--351
2022--382

Kishan Pura Chaupal free health consumption clinic ..Tuesday, Friday 9 am. to 12 am.
2014. ..204
2015...875
2016. .1372
2017...1145
2018..1887
2019..1682
2020...2606
2021...3615
2022...2964

स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण हरियाणा*

 


स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण हरियाणा*
हरियाणा में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सरकार के मानकों के अनुसार बहुत दयनीय है। भारत की । 5000 की आबादी पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए। 30,000 की आबादी के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की आवश्यकता है ।
यह अनुशंसा की जाती है कि एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) होना चाहिए (80000 पहाड़ों के लिए और 1,20000 मैदानों के लिए )
   भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार, हरियाणा में प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र ,पीएचसी और सीएचसी के लिए निम्नलिखित स्टाफ की आवश्यकताओं की सिफारिश की जाती है।

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के आवश्यक कर्मचारी इस प्रकार से होने चाहिएं।
उप स्वास्थ्य केंद्र:-
---1 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
--- 1 पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता
      ( एमपीएचडब्ल्यू )
--- 1 स्वयंसेवी कार्यकर्ता FHW की मदद करने के लिए
*पीएचसी के लिए आवश्यक स्टाफ :-*
टाइप ए
-- 1. चिकित्सा अधिकारी..1 अनिवार्य 2. चिकित्सा अधिकारी आयुष..1 वांछनीय।
3. डाटा ऑपरेटर..1
4. फार्मासिस्ट ..1 फार्मासिस्ट आयुष..1 वांछनीय
5. नर्स-मिड वाइफ (स्टाफ नर्स) ..3 +1 वांछनीय
6. स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला..1*
7. स्वास्थ्य सहायक पुरुष..1
8. स्वास्थ्य सहायक महिला..1
9. स्वास्थ्य शिक्षक ..1 वांछनीय
10. लैब तकनीशियन..1
11.कोल्ड चेन असिस्टेंट..1 वांछनीय 12. मुक्ति कुशल समूह डी कार्यकर्ता..2 13. स्वच्छता कार्यकर्ता..1
कुल स्टाफ--
.. आवश्यक..13 वांछनीय..18

टाइप बी--

1. चिकित्सा अधिकारी..1 अनिवार्य वांछनीय ..1
2. चिकित्सा अधिकारी आयुष..1 वांछनीय।
3. डाटा ऑपरेटर..1
4. फार्मासिस्ट ..1 फार्मासिस्ट आयुष..1 वांछनीय
5. नर्स-मिड वाइफ (स्टाफ नर्स.)..4 +1 वांछनीय
6. स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला..1*
7. स्वास्थ्य सहायक पुरुष..1
8. स्वास्थ्य सहायक महिला..1
9. स्वास्थ्य शिक्षक ..1 वांछनीय
10. लैब तकनीशियन..1
11.कोल्ड चेन असिस्टेंट..1
वांछनीय
12. मुक्ति कुशल समूह डी कार्यकर्ता..2 वांछनीय..2
13. स्वच्छता कार्यकर्ता..1 वांछनीय..1
कुल स्टाफ
.. आवश्यक..14
वांछनीय..21

*सीएचसी के लिए आवश्यक कर्मचारी:-*
1. प्रखंड चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक..1
2. जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ..1
3. सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स (PHN)..1 वांछनीय..+1
4. जनरल सर्जन ..1
5. फिजिशियन..1
6. प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ..1
7. बाल रोग विशेषज्ञ ..1
8. एनेस्थेटिस्ट..1
9. डेंटल सर्जन.. 1
10. सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी..2
11.चिकित्सा अधिकारी आयुष ..1
12. स्टाफ नर्स..10
13. फार्मासिस्ट..1 वांछनीय..1 14.फार्मासिस्ट आयुष..1
15. लैब तकनीशियन..2
16. रेडियोग्राफर..1
17.आहार विशेषज्ञ ..1 वांछनीय
18. नेत्र सहायक..1
19.दंत सहायक..1
20. कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट..1
21. ओटी तकनीशियन..1
22. बहु पुनर्वास/समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यकर्ता..1 वांछनीय ..+1
23. काउंसलर..1
24. पंजीकरण लिपिक..2
25. सांख्यिकीय सहायक /डाटा एंट्री ऑपरेटर ..2
26. खाता सहायक..1
27. प्रशासनिक सहायक..1
28. ड्रेसर/ रेड क्रॉस द्वारा प्रमाणित..1 29. वार्ड बॉय/नर्सिंग अर्दली..5
30. ड्राइवर* ..*1 आउट सोर्स किया जा सकता है। वांछनीय..3
टोटल
..आवश्यक..46
वांछनीय..52
वर्तमान ढांचे की जर्जर हालत :-
वर्तमान में हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मार्च जून 2020 के अनुसार  जितना होना चाहिए उतना नहीं है और जितना है उसमें भी स्पेशलिस्ट डाकटरों , मेडिकल अफसरों , नर्सों , रेडियोग्राफरों, फार्मासिस्टों तथा लैब तकनीशियों की भारी कमी है। आज  2667 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं ,532 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और 119 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
आज की जन संख्या की जरूरतों के हिसाब से हमारे पास 972 उप स्वास्थ्य केंद्रों की कमी है, 74 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कमी है और 32 सामुदायिक केंद्रों की कमी है।
    इसी प्रकार से स्टाफ के बारे में देखें तो वर्तमान ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 491 मेडिकल अफसर हैं जबकि होने 1064 मेडिकल अफसर चाहियें ।
     एक ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 विशेषज्ञ (एक सर्जन, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक फिजिशियन, एक शिशु रोग विशेषज्ञ, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक बेहोशी देने वाला विशेषज्ञ ) होने चाहिए। इसके हिसाब से आज वर्तमान सामुदायिक केंद्रों में 714 स्पेशलिस्ट होने चाहिए जबकि आज के दिन 27 स्पेशलिस्ट ही मौजूद हैं ।
     पीएचसी और सीएचसी में नर्सिंग स्टाफ:
इसी तरह पीएचसी और सीएचसी में नर्सिंग स्टाफ की हालत ज्यादा बेहतर नहीं है। हरियाणा की 1.65 करोड़ (2011 सेंसेस) ग्रामीण जनसंख्या  के अनुसार पीएचसी और सीएचसी में स्टाफ नर्सों की संख्या 2333 होनी चाहिए। जबकि मार्च/जून 2020 के उपलब्ध आंकड़ों अनुसार स्टाफ नर्सों की वर्तमान/वास्तविक स्थिति 2193 है। *यानी 140 नर्सों की कमी है।*

   रेडियोग्राफर आज के दिन सीएचसी में एक रेडियोग्राफर की पोस्ट है। आज इनकी संख्या 38 हैं जबकि जरूरत 119 की है। 81 रेडियोग्राफर्स की कमी है।       
                  इसी प्रकार आज के दिन पीएचसी में एक और सीएचसी दो फार्मासिस्ट्स की पोस्ट हैं । आज जरूरत है 770 फार्मासिस्ट्स कि जबकि मौजूद हैं 405 फार्मासिस्ट। आज की जरूरत के हिसाब से 365 फार्मासिस्ट्स की कमी है।
   यदि लैब टेक्नीशियन का जायजा लें तो 770 लैब तकनीशियन की जरूरत है जबकि वर्तमान में 400 फार्मासिस्ट ही हैं। 370 फार्मासिस्ट आज कम हैं ।

हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के इन हालातों को देखते हुए, जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा के सुझाव और मांग इस प्रकार हैं :
1. हरियाणा के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए और कोविड की पहली लहर के दौर की कमजोरियों के चलते दूसरी लहर के गम्भीर परिणामों के समाधान के लिए और कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के सरकारी  बुनियादी ढांचे को तुरंत मजबूत किया जाना चाहिए ।
2. स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तत्काल अधिक धनराशि आवंटित करें।
3. सभी, कोविड और गैर-कोविड रोगियों के लिए व्यापक, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी करे सरकार। 4. इसके साथ ही कोविड 19 मानदंड और पोस्ट कोविड 19 स्थितियों का सामना करने के लिए स्वास्थ्य कार्यबल का ऑनलाइन या अन्यथा उचित और तत्काल प्रशिक्षण होना चाहिए।
5.  सरकार को स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों पर काम करना चाहिए जिसमें शामिल हैं :
ए) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सार्वभौमिकरण और विस्तार द्वारा खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना।
बी) सभी के लिए सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था करना।
सी) शैचालय और स्वच्छता सुविधाएं सभी के लिए
डी) सभी को पूर्ण रोजगार
ई) सभी के लिए शिक्षा
एफ) सभ्य और पर्याप्त आवास का प्रबंध करे सरकार।
छ) स्वास्थ्य के लिंग आयामों को भी पर्याप्त रूप से संबोधित किया जाना चाहिए।
6. सभी महिलाओं को उनकी सभी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए व्यापक, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी दें जिसमें मातृ देखभाल शामिल है लेकिन यहीं तक सीमित नहीं है।
7. नवीनतम जनसंख्या आवश्यकताओं के अनुसार सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी श्रृंखला के लिए और अधिक पद सृजित करें।
8. स्वास्थ्य विभाग के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करना और आशा एएनएम और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के सभी स्तरों के कर्मचारियों को पर्याप्त कौशल, वेतन और काम करने की अच्छी स्थिति प्रदान करना।
     स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुंच में अत्यधिक असमानता और लोगों की रहने की खराब स्थिति भारत और हरियाणा में भी स्वास्थ्य की खराब स्थितियों के लिए जिम्मेदार है। इसी कारण  जो लोग भुगतान कर सकते हैं वे विश्व स्तरीय उपचार सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम हैं। दूसरी तरफ राज्य में अधिकांश लोगों के लिए परिवार में बस एक बड़ी बीमारी परिवार ही अत्यधिक गरीबी और अभाव में डुबो देती है। कोरोना महामारी के कोविड मामलों के प्रबंधन में इस अमीर गरीब का अंतर और भी दिखाई देता  है जब अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है।
     सरकार को इन असमानताओं के समाधान के लिए भी उपाय देखना चाहिए।
     जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा का यह ईमानदार प्रयास है कि लोगों को इन मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि लोग स्वास्थ्य को अभियान का एजेंडा बनाएं और इसके लिए सामूहिक रूप से संघर्ष करें और हरियाणा सरकार पर दबाव बनाएं ताकि सरकार तत्काल उपचारात्मक उपाय करने को तैयार हो।

  इस महामारी के दौर में जनता के स्वास्थ्य का संकट और इन सेवाओं में कार्यरत डॉक्टरों , नर्सों , पैरामेडिकल्स की कमी के चलते लोगों के इलाज की अपेक्षाओं पर खरा न उतर पाने की सीमाएं समझ आ सकती हैं ।
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा का यह ईमानदार प्रयास है कि लोगों को इन मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि लोग स्वास्थ्य को संघर्ष का एजेंडा बना सकें।
प्रोफेसर सतनाम सिंह संयोजक
+91 94662 90728
सुरेश कुमार सह संयोजक
+91 94162 32339
श्रीमती सविता जेएमएस
+91 94169 74185
श्रीमती सुरेखा सीटू
+91 97283 51260
श्री वीरेंद्र मलिक सीटू
+91 94163 51090 प्रमोद गौरी HGVS +91 98120 44915 डॉ. आर.एस.दहिया HGVS
+91 9812139001
प्रोफेसर श्रीमती अमिता
+91 94163 80762
संदीप कुमार डीवाईएफआई
+91 94673 38550

Data Source :
Rural Health Statistics 2019-20)
And
http://haryanahealth.nic.in/Documents/CHC.pdf
Documents/PHCsubcenter.pdf
http://haryanahealth.nic.in/infrastructure.htm/
Mission https://ejalshakti.gov.in

Malnutrition in India

 Malnutrition in India

Dr R.S.Dahiya
There are two thoughts regarding malnutrition in India.
1.
One way  of thinking regarding malnutrition in India is a medical emergency which may result in fatality. It is because of this that it requires specialised treatment under expert care. The treatment of 'uncomplicated' cases is provided through specially designed products called "Ready to use Therapeutic  Foods"(RUTF), which are standardized in their composition and include essential micronutrients.
This view is one which is promoted largely by experts in clinical management of malnutrition.
2.
The other way of thinking is that the malnutrition is the outcome of social economic and political inequalities. Malnutrition has to be managed in all its stages and manifestations , with a strong focus on the ' root causes'. The process and products used to address malnutrition need to reflect this overall approach. This view is largely promoted by public health experts.
     
    However the first approach has come to be regarded as the principal stress the in managing my location the alarming situation of malnutrition in India demand a comprehensive approach that address the needs both of those children who are malnourished and require treatment, as well as preventing much larger numbers with moderate malnutrition from deteriorating further.(Prasad and Sinha 2005)
   Unfortunately, the approach followed has been informed by a biomedical rather than public health perspective, where malnutrition is often treated without considering its broader social determinants , amongst which household food insecurity dominates.
    Efforts to mitigate food insecurity for children in India are primarily channelled through the Integrated Child Development Scheme (ICDS),under the Ministry of Women and Child Development. As part of the scheme , an 'Anganwadi' or child care centre is established for every 1000 children between the age of 0 and 3 years. The Anganwadi provides nutritional supplements and pre school education. However the programme has been unable to reach children under the age of 2 years even though it is widely recognised that this is the age group most critical for intervention.(Prasad and Sinha 2015).
  National Rehabilation Centre (NRCs) have been established after the rolling out of the National Rural Health Mission(NRHM ,2005) to treat children with Severe Acute Malnutrition(SAM). Experience , however has shown that NRCs are unable to cope with the large numbers of children suffering from malnutrition and are largely ineffective in addressing the problem. There are serious discrepancies in protocols in the management of SAM between NRCs and ICDS(Prasad, Sinha and Shridhar, 2012) creating operational problems. Families are also unwilling to admit children in the NRCs(often situated far from their homes) for prolonged periods of time. The NRCs treat the children as medical emergencies and donot offer any comprehensive system of prevention or continuity of care .

Haryana -- Some Health Indicators as per NFHS-5(2019-21)
1. Sex Ratio of the total population
(Females per 1000 males) -
Urban- 911, Rural-933, Total-926
2. Sex ratio at birth for children in the last 5 years(females per 1000 males)-
Urban-943, Rural-873, Total -893
3. Infant Mortality Rate-(IMR)--
Urban--28.6%, Rural--35.3%, Total-33.3% .It was total 32.8% in NFHS--4. Increased now.
4. Average out of pocket expenditure per delivery in a public health facility (Rs)--
Urban--1,766, Rural--1631, Total--1666, NFHS-4 it was 1569 total which was less.
5. Children with age of 3 years breastfed within one hour of birth(%)
Urban--37.7, Rural--43.3 Total--41.6

6. Children under 5 years who are Stunted(height for age)(%)
Urban--26.1, Rural--28.1, Total--27.5

7. Children under 5 years who are wasted(weight for height)(%)
Urban--10.8, Rural--11.8, Total--11.5

8. Children under 5 years who are under weight(weight for age)(%)
Urban--20.5, Rural--21.8, Total--21.5

9. Children age 6--59 months who are anaemic( less than 11.o g/dl(%)
Urban--68.1, Rural--71.5, Total--70.4

10. Pregnant women age 15--49 years who are anaemic(less than 11.0 g/dl(%)
Urban--54.6, Rural--57.2, Total--56.5

It was more than survey 4
11. All women age 15--19 years who are anaemic  (%)
Urban--59.3, Rural--63.5,Total--62.3

12. Men age 15--19 years who are anaemic(less than 13.0g/dl)(%)
Urban--26.7,Rural--31.5,Total--29.9
NFHS 4 --29.7
It is more than NFHS 4 data.
13. Ever married women age 18--49 years who have ever experienced spouse violence (%)
Urban--18.0, Rural--18.2 Total--18.2

14. Maternal Mortality Rate shot up 101 per lakh live birthday to 110 in 2018--2020
Times of India 1st Dec , 22


These parameters also indicate the malnutrition situation in one way or the other.

बच्चे बारे कुछ जानकारियां

 जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा 

बच्चे बारे कुछ जानकारियां

Dr. Ranbir Singh Dahiya

 

बच्चे बारे कुछ जानकारियां

गर्भ काल में निम्नलिखित हालातों का बच्चे के उप्पर बुरा प्रभाव पड़ता है :-

1. मां की खुराक में पोषक तत्वों की कमी।

2. गिर जाने अथवा किसी दुर्घटना के कारण पेट पर चोट लग जाना , जिससे समय से पूर्व ही दर्दों के कारण शिशु का पैदा हो जाना ।

3. गर्भाधान के प्रथम तीन महीनों में वायरल इंफेक्शन होने के कारण।

4. गर्भाधान के प्रथम तीन महीनों में एक्स-रे करवाने के कारण ।

5. गर्भाधान के अंतिम महीनों में सिफिलिस का होना

6. गर्भाधान में मधुमेह अथवा टॉक्सीमिया का होना

7. आँवल (Placenta)  की उचित वृद्धि न होने के कारण भ्रूण तक पूरी मात्रा में ऑक्सीजन के न पहुंच पाने के कारण भी शिशु की वृद्धि में अवरोध उतपन हो सकता है ।

8. खुराकी कारक

यदि गर्भकाल में जननी की खुराक अपूर्ण हो तो कम भार वाले बच्चे पैदा होते हैं , जो जन्म के बाद शीघ्र ही रोगी हो जाते हैं और कई बार मर भी जाते हैं।

इसके अलावा

1.कद में वृद्धि: प्रथम वर्ष में 25 सैं मी कद बढ़ता है ।

2. बाजू का मध्य घेरा- प्रथम वर्ष में बाजू का ऊपरी मध्य घेरा 11 सेंटीमीटर से बढ़कर 16 सेंटीमीटर हो जाता है। 

3. सिर का घेरा: जन्म के समय 35 सैं मी. होता है और प्रथम वर्ष में 45 सैंटीमीटर हो जाता है।

4. छाती का घेरा: जन्म के समय शिशु की छाती का घेरा सिर के घेरे से 2 सैंटीमीटर कम होता है। एक वर्ष की आयु में छाती और सिर का घेरा एक समान हो जाते हैं 

5. एक वर्ष के शिशु का तापमान : 96.8  डिग्री F से 99 डिग्री F

6. एपिकल पल्स( दिल की धड़कन): 90--130 बीट्स प्रति मिन्ट

7. श्वास गति : 20 से 40 प्रति मिनट

8. रक्त चाप(BP): 90/50 mm Hg

नवजात शिशु(New Born)

नवजात शिशु से तात्पर्य है प्रथम चार सप्ताह। इस आयु में शिशु का शारीरिक , मानसिक और संवेगात्मक स्वास्थ्य माता के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। इस आयु में शिशु की मुख्य आवश्यकताएं निम्नलिखित होती हैं :-

1. सुरक्षित प्रसव(Safe delivery)

2. सुरक्षित एवम प्रेमपूर्वक उठाना

3. स्वच्छता (Cleanliness)

4. संक्रमण से बचाव (Prevention from infection)

5. गर्माइश(Warmth)

6. आराम और नींद(Rest and sleep)

7.खुराक- मां का दूध या कृत्रिम पोषक आहार(Nutrition)

शिशु(Infant)

चार सप्ताह से एक वर्ष के बच्चे को शिशु (Infant) कहा जाता है। इस आयु में शरीर,बाजू,और टांगों में तेजी से वृद्धि होती है, परन्तु सिर की वृद्धि तेजी से नहीं होती । मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है और तीन महीने की आयु में शिशु सिर को उठाना आरम्भ कर देता है।

1. शारीरिक विकास ( Physical growth)

जन्म से प्रथम सप्ताह तक शिशु का जन्म भार से 10 प्रतिशत भार कम हो जाता है और दसवें दिन से दोबारा बढ़ना शुरू हो जाता है, जो नियमानुसार है:

1-3 महीने   : 200  ग्राम प्रति सप्ताह या 800 ग्राम प्रति महीना

4-6 महीने   : 150 ग्राम प्रति सप्ताह या 600 ग्राम प्रति महीना

7-9  महीने   : 100 ग्राम प्रति सप्ताह या 400 ग्राम प्रति महीना

10-12 महीने : 50-70 ग्राम प्रति सप्ताह या 200-300 ग्राम प्रति महीना

  इसका मतलब यह है कि 5-6 महीने की आयु तक शिशु अपने जन्म-भार से दोगुणा और एक वर्ष की आयु तक तीन गुणा हो जाता है ।

   कद में वृद्धि: प्रथम वर्ष में 25 सैं.मी. कद बढ़ता है।

बाजु का घेरा - प्रथम वर्ष में बाजु का ऊपरी मध्य घेरा 11 सैंटीमीटर से बढ़कर 16 सैंटीमीटर हो जाता है ।

सिर का घेरा -- 

जन्म के समय 35 सैं.मी. होता है और प्रथम वर्ष में 45 सैं.मी. हो जाता है ।

छाती का घेरा -

जन्म के समय शिशु की छाती का घेरा सिर के घेरे से 2 सैंटीमीटर कम होता है । एक वर्ष की आयु में छाती और सिर का घेरा एक समान हो जाता है। 

2 . महत्वपूर्ण चिन्ह-(Vital Signs)-

* एक वर्ष के शिशु का तापमान :96डिग्री फॉरनहाइट से 99 डिग्री फॉरनहाइट

* अपीकल पल्स (दिल की धड़कन )--90 -130 

श्वास गति --20 -40 प्रति मिनट 

रक्तचाप (BP) ---90 /50 Hg

3 . महत्वपूर्ण घटनाएं (Mile Stones )-------

इस समय में शारीरिक वृद्धि  के साथ साथ सामाजिक और मानसिक विकास भी होता है  | 

वृद्धि दोनों साथ साथ होते हैं 

शिशु के मील पत्थर ---Mile Stones)--

दूसरा --तीसरा महीना --(Second-Third Month)--

-- शिशु अपने आप मुस्कुराता है 

--गले में से आवाज पैदा करता है 

--सिर को दाएं बाएं दोनों और मोड़ता है 

--चिल्लाने की कोशिश करता है 

चौथा और पांचवां महीना (Fourth and Fifth Month)----

--वस्तुओं को पकड़ता है 

--करवट लेता है 

-- अपने आस पास के लोगों को पहचानता है 

-- आवाज को ध्यान से सुनता है 

--टाँगें ऊपर निचे करके हिलाता है

छठा महीना (Sixth Month )---

--सहारा लेकर बैठ जाता है 

--मां और परिवार के सदस्यों को अच्छी तरह पहचानता है 

--दूध पिने का समय होने पर बोतल पर हाथ रखता है 

--नक़ल उतारने की कोशिश करता है 

--4 -6 महीने में निचे के दांत निकालता है 

--अपरिचित लोगों से डरता है 

सातवें से नौवें महीने (Seventh to Nineth Month )

--रेंगना शुरू कर देता है 

--पैर मुँह में डालता है 

-- अधिक समय तक अकेला बैठ सकता है 

--करवट लेता है 

--अपने आप से बातें करता है 

--खिलौनों के साथ खेलता है 

--डा डा ,मा मा , बा बा कहना शुरू करता है 

दसवें से बारहवें महीने (Tenth to Twelfth Month )

--6 -8 दांत निकल आते हैं 

--खिलौने फैंकता है 

--एक खिलौने को दूसरे में डालता है 

--ईर्ष्या, प्रेम ,और क्रोध की भावनाओं को प्रकट करता है 

-- अपने आप खड़ा हो जाता है 

--कोई वस्तु अथवा ऊगली पकड़ कर चल सकता है 

--सीढ़ियों पर चढ़ने का यत्न करता है 

4 . खेल 

शिशु इस समय में स्पर्श ,देखने और बोलने वाले तथा उत्तेजित करने वाले कारकों को पहचान ना आरम्भ कर देता है |  शिशु कोमल खिलौनों से खेलना आरम्भ कर देता है |  चलना शुरू करने के बाद शिशु चित्रों वाली पुस्तकों और खिलौनों को फेंकना आरम्भ कर देता है 

बच्चे की खुराक (Diet)

1 साल से 3 साल के बच्चे को 1240 किलो कैलोरी की आवश्यकता होती है। जबकि 4 से 6 साल के बच्चे को 1690 किलो कैलोरी की आवश्यकता होती है ।

2 प्रोटीन :: (Protein)

1 से 3 साल के बच्चे को 22 ग्राम प्रोटीन और 4 से 6 साल के बच्चे को 30 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है ।

3 चर्बी:: (Fat)

भोजन की स्वादिष्टता और भरपूर ऊर्जा की प्राप्ति के लिए 25 ग्राम चर्बी तत्व प्रतिदिन देने चाहिए ।

4 लौह (Iron):: बचपन में लौह की कमी को पूरा करने के लिए आहार में लौह तत्वों का होना अत्यंत आवश्यक होता है। 1से 3 साल के बच्चे को 12 मिलीग्राम प्रतिदिन और 4-6 साल के बच्चे को 18 मिलीग्राम प्रतिदिन लौह की आवश्यकता होती है। 

5 विटामिन(Vitamin)::भारत में विटामिन ए की कमी के कारण रतौंधी (अंधता) आदि जैसे अनेक रोग उन बच्चों में पाए जाते हैं जिनकी खुराक में 100 माइक्रोग्राम प्रतिदिन से भी कम होती है । बच्चे की खुराक में 400 माइक्रोग्राम  विटामिन ए की मात्रा शामिल होनी चाहिए । इसी प्रकार विटामिन सी की खुराक में मात्रा 40 मिलीग्राम प्रतिदिन होनी चाहिए ।

5. बच्चों में मोटापे के परिणाम 

* बच्चे आजकल बहुत तेजी से शारीरिक स्तर पर निष्क्रिय जीवन शैली को अपना रहे हैं । 

* अधिक मात्रा में ऊर्जा-घनित, पोषण-रहित खाना खा रहे हैं ।

* जिसकी वजह से आजकल बच्चों में मस्तिष्क वाहिकीय रोगों(स्ट्रोक्स) के अलावा कैंसर, टाइप-2 मधुमेह, आस्टिओर्थ्रिटिस,हैपेरटेंशन और हाई कोलोस्ट्रॉल जैसी बीमारियां पाई जा रही हैं । भारतीय बच्चे अपने दैनिक भोजन में उचित मात्रा में फल या सब्जियां नहीं खाते हैं, जितनी उन्हें उनकी उम्र के अनुसार खानी चाहिए । ये सभी कारक उनके जीवन स्तर और भविष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं ।

बच्चों की सेहत बारे

6. वातावरण( environment)

वातावरण बच्चे की वृद्धि और विकास को अत्यधिक प्रभावित करता है ,इसमें

1. ऋतु, धुप और प्रकाश 

2. साफ हवा ,साफ पाणी और पौष्टिक भोजन

3. घर की स्वच्छता

4. बच्चे को दी गयी खुराक की गुणवत्ता और मात्रा

5. व्यायाम, आराम और मनोरंजन

6. इंफेक्शन और चोट आदि।

7. हवा , पानी और खाद्य पदार्थों में मिलावट और प्रदूषण 

8. वातावरण के प्रति समाज की संवेदनशीलता ।

9. सामाजिक-आर्थिक स्थितियां(Socio-economic Conditions)

पारिवारिक जीवन पद्धति का भी वृद्धि और विकास पर बहुत प्रभाव होता है। अमीर घरों के बच्चों का शारीरिक भार और कद सामान्य होता है , क्योंकि उन्हें संतुलित खुराक मिलती है , जबकि गरीब परिवारों के बच्चों की मुख्य जरूरतें रोटी, कपड़ा आदि भी ठीक ढंग से पूरी नहीं हो पाती।

10. बदहाली और गरीबी के सामाजिक और आर्थिक हालात के कारण बच्चों में अनेक रोग पैदा हो जाते हैं और कई बार तो मृत्यु तक हो जाती है।


7. स्कूल अवस्था 

यह आयु 6-12 साल की होती है । इस आयु में शारीरिक विकास तेजी से होता है ।

1 शारीरिक विकास ::(physical development )

* 6 से 12 वर्ष की आयु के मध्य बच्चे की लगभग 5 सेंटीमीटर तक वृद्धि होती है।

* 6 वर्ष की आयु में बच्चे का कद 115 सैं. मी.  और 12 वर्ष की आयु में 150 सैं.मी. तक हो जाता है ।

* प्रत्येक वर्ष बच्चे का भार 2-3 किलो ग्राम तक बढ़ता है। 6 वर्ष की आयु में भार लगभग 20 किलोग्राम और 12 वर्ष की आयु में 40 किलोग्राम तक बढ़ता है । 

* दूध के दांत धीरे धीरे टूटने लगते हैं और पक्के दांत आने शुरू हो जाते हैं।

* रात के समय बच्चा लगभग 10 से 12 घण्टे तक सोता है।

* लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में वृद्धि जल्दी होती है।

स्रोत --बच्चे की स्वास्थय परिचर्चा --लोटस पब्लिशर्स

Friday, 30 December 2022

हमारा स्वास्थ्य कुछ बातें

 भारत में स्वास्थ्य अधिकार, एक बड़ी चिंता का विषय, इतने सारे नागरिकों के लिए, जो समझने के लिए संघर्ष करते हैं,देखभाल की गुणवत्ता, वे प्राप्त करने के हकदार हैं, लेकिन अक्सर खुद को पाने में असमर्थ पाते हैं।


इलाज का स्तर, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है। गरीबी और असमानता के रूप में, हस्तक्षेप में बाधा बन जाता है। अच्छे स्वास्थ्य का पाना, यह उनका अधिकार होना चाहिए, इसके बजाय एक विशेषाधिकार बन जाता है, जिसे केवल कुछ ही पा सकते हैं।

स्वास्थ्य देखभाल तक पूर्ण पहुंच प्रदान करके,
सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य करना चाहिए कि सभी जीवित फलें-फूलें।

और अच्छी तरह से स्वस्थ और चंगा करने और बचाने के लिए, इसके लिए अधिकार वही है, जो हमारे संविधान ने दिया है। तो आइए हम एक साथ खड़े हों, और अपने स्वास्थ्य अधिकारों के लिए लड़ें, एक राष्ट्र के लिए जो स्वस्थ है, वह राष्ट्र है जो प्रज्वलित करता है, इसके सभी लोगों के लिए आशा और समृद्धि, कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका स्टेशन, चाहे अमीर हो या साधारण।

CHC in Haryana



HARYANA


In rural Haryana, community health centres 96% short of specialists


Against requirement of 496, there are just 22 specialists



Updated At: May 12, 2022 01:05 PM  





Photo for representation only.


Tribune News Service

Bhartesh Singh Thakur

Chandigarh, May 11

The community health centres (CHCs) in rural Haryana are 96 per cent short of the required strength of specialists. The Rural Health Statistics 2020-21 report says that against the requirement of 496, there are just 22 specialists.

The specialists include surgeons, obstetricians and gynaecologists, paediatricians and physicians. According to the Indian Public Health Standards (IPHS) guidelines, four specialists are needed per CHC. In the 124 CHCs in rural Haryana, there are just three surgeons, nine obstetricians and gynaecologists, six physicians, and four paediatricians.

Thursday, 29 December 2022

Open Letter to the Speaker, Lok Sabha

 


Open Letter to the Speaker, Lok Sabha

To,
The Speaker,
Speaker's Office, Lok Sabha
17, Parliament House,
New Delhi-110001

Respected Sir,

Sub: Seeking disciplinary action against Ms.Pragya Singh Thakur, Member of Parliament

This complaint is being filed to bring to your notice Ms. Pragya Singh Thakur’s speech in Shivamogga at the Hindu Jagarana Vedike’s South Region annual convention, on 25th December, 2022. She spoke with the clear intention to disturb communal harmony and national integration. The Shivamogga police have registered an FIR (No 0181/2022) against her ( IPC U/S 153A, 153B, 268,295-A,298,505,508) . It should be noted that a sitting elected representative has said that when an opportunity presents itself, we should keep our knives ready and that knives which cut vegetables can cut the heads of the enemy.  This call for violence itself  violates the constitutional norm that citizens will not take up arms against each other. Further, she refers to the entire Muslim community as the enemy thus targetting them . We are therefore writing to you to initiate action against her. 

In her speech, Ms.Thakur stated:

"Apni ladkiyon ko surakshit rakho. Apne ghar me hatiyar rakho. Kuch nahi to sabji katne wala chaku kuch tez rakho. Spasht bol rahi hoon ki hamare gharon me bhi sabji katne ke liye hatiyar tez honi chahiye. Unhone chaku se hamare Harsha ko goda tha. Unhone chaku se hamare Hindu veeron ko, Bajrang Dal ke karyakarta, BJP ke karyakarta, Yuva Morcha ke karyakarta ko goda hai, kata hai. To hum bhi sabji katne wala chaku ko tez rakhe, pata nahi kab kaisa mouka aaye. Jab hamara sabji achi roop se kategi tab nishchit roop se dushmano ke sir aur mooh bhi ache katenge.”

(Links to media reports and video of her speech at the end of the petition)

Alluding to the Muslim community, she proceeded to prompt the audience to store weapons in their house for the safety of their women from Muslim men. She explicitly urged the onlookers to ensure that the knifes used to cut vegetables at their homes are kept sharp. Ms. Pragya Singh Thakur also urged the audience to sharpen their knives in anticipation of obtaining an opportunity against those who commit ‘Love Jihad’, euphemistically used to refer to Muslims, particularly Muslim men. In her speech, without mincing words she states that “when our vegetables cut well so will the heads of our enemies.” Thus, her statements uncompromisingly indicate an incitement to genocide, asking people to prepare for genocide.

Ms.Pragya Thakur has violated settled norms of international law which governs all nations, namely the prohibition against the incitement to genocide. If homicide is the killing of one person , genocide is the elimination of an entire group. Any call to eliminate an ‘ethnic, national, racial or religious group’, in this case Muslims therefore amounts to a call to genocide and is what international law considers the ‘crime of crimes.’

What is a crime as per the Convention on the Prevention and Punishment of the Crime of Genocide, 1949 which India has ratified is also a crime under Indian law. Her speech also violates existing provisions of Indian law which prohibit the promotion of communal disharmony, incitement of  enmity between communities and the impeding of public tranquillity.

By inciting  hatred against members of one religious community she has laid the ground work for the call to genocide to become the future crime of genocide. As the Supreme Court observed in Pravasi Bhalai Sangathan v. Union of India, (2014) 11 SCC 477:

Hate speech is an effort to marginalise individuals based on their membership in a group. Using expression that exposes the group to hatred, hate speech seeks to delegitimise group members in the eyes of the majority, reducing their social standing and acceptance within society. Hate speech, therefore, rises beyond causing distress to individual group members. It can have a societal impact. Hate speech lays the groundwork for later, broad attacks on vulnerable that can range from discrimination, to ostracism, segregation, deportation, violence and, in the most extreme cases, to genocide. (emphasis supplied)

By making a call for violence, Pragya Thakur has violated her oath taken under the Third Schedule of the Constitution when sworn in as a Member of Parliament. When a Member of Parliament takes an oath to ‘bear true faith and allegiance to the constitution’ it is premised on a fundamental respect that all India’s diverse peoples and communities are entitled to the right to life, liberty and dignity.  When a Member of Parliament  asserts that one faith community is not so entitled, it is a fundamental violation of the very ‘idea of India’ premised as it is on the peaceful coexistence of the diverse and plural traditions of India. She undermines the constitutional promise of  fraternity and the premise of constitutional morality and the unity and integrity of India.  In short the member of parliament has declared that she does not accept any of the  fundamental premises  underlying the Indian Constitution, be it the sanctity the right to life of entire groups of people, the promise of fraternity or the importance of constitutional morality.

As citizens of India we are gravely concerned that a member of parliament, has so declared her lack of faith in the Constitution and  has given a speech which prepares people for  a genocide, what international law considers to be the ‘crime of crimes’.

We bring attention to the above under rule 233(A) of Rules of Procedures and Code of Conduct of the Lok Sabha:
Rule 233A. Procedure for Ethics Complaints states:
(1) Any person or member may make a complaint relating to unethical conduct of a member of Lok Sabha:-
Provided that if a complaint is made by any person, it shall be forwarded by a member
(2) A complaint shall be made in writing and addressed to the Speaker, who may refer it to the Chairperson, Committee on Ethics, for examination, investigation and report.


Our Demand
As citizens of this country we are deeply aggrieved by her speech. We are  concerned that such open calls for  violence are made, and that too by an elected representative in full public view. As a country we need to move towards equality and dignity for all and not  encourage lawless, unconstitutional, vigilante violence.

The oath taken under the Constitution is not a mere moral obligation, but is a constitutional responsibility which binds a person solemnly to the values of the Constitution. We urge you to immediately disqualify her from her membership of the Lok Sabha and take all other urgent and immediate action against her for violating her oath to ‘bear true faith and allegiance to the Constitution of India’.


(This open letter has been initiated by the Campaign Against Hate Speech, Bahutva Karnataka, All India Lawyers Association for Justice and People’s Union for Civil Liberties – Karnataka)

The referred portions of her video can be found here - https://youtu.be/jQjWJg0iMNw .

The media also widely covered her speech –

 

1)Asianet News https://newsable.asianetnews.com/india/keep-knives-at-home-sharpened-pragya-thakur-stokes-controversy-in-shivamogga-rnhln0

 

2) Times Now : https://www.timesnownews.com/videos/times-now/keep-sharp-knives-at-home-pragya-thakurs-provocative-speech-in-bhopal-times-now-english-news-video-96535173

 

3)Indian Express - https://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2022/dec/29/karnataka-shivamogga-police-bookpragya-for-hate-speech-incitement-2532753.html

 




beerdahiya@gmail.com (not shared) Switch accounts
Individual
Name*
City/Village
Affiliation
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Priva