एक बात सामने आई बात चीत में कि सरकारी ढांचों की रिपोर्टिंग में बच्चों में ग्रेड 4 का कुपोषण नहीं पाया जाता है । या यूं कहें कि रिपोर्ट नहीं किया जाता क्यूंकि यदि कोई बच्चा ग्रेड 4 कुपोषण से पीड़ित है तो उसकी वॉर फुटिंग पर इलाज करने की हिदायतें हैं जिनसे बचने के लिए रिपोर्टिंग न करने का मौखिक फरमान उप्पर से दिया जाता है । इसमें कितनी वास्तविकता है इसका पता तो कुपोषण पर निस्पक्ष सर्वे करके बताया जा सकता है या फिर जन पक्षीय बच्चों के विशेषज्ञ हमें समझा सकते हैं ।
रणबीर सिंह दहिया
हरयाणा ज्ञान विज्ञानं समिति
रणबीर सिंह दहिया
हरयाणा ज्ञान विज्ञानं समिति
No comments:
Post a Comment