Thursday 20 October 2016

MY SURGEON

मान लिया एक जिला  सिविल अस्पताल में दो जनरल सर्जन हैं । 
चार  तरह के काम करने हैं उन्हें
1 ओपीडी चलाना
2 एमरजेंसी  ड्यूटी सर्जरी की
3 रूटीन ऑपरेशन सर्जरी के
4 कोर्ट कचहरी के केस

कैसे करेंगे
12 --12 घंटे की एमरजेंसी ड्यूटी रोजाना
या 24 घण्टे की ड्यूटी एक दिन छोड़ के
तो अगले दिन की छुट्टी 
रूटीन सर्जरी का टाइम कहाँ  से निकालें
ओपीडी कैसे चलाएं
हरियाणा में दिसंबर 2015 में 54 सर्जन बताये जिनमें से
37 थे सिविल अस्पताल में या सी एच सी  में
21 जिलों के सिविल अस्पताल और 119 सी एच सी कैसे
इलाज  हो रहा है हरियाणा वासियों का ??????/

मरीज की गालियाँ तो खानी ही खानी
सरकार फिर तुरत सस्पेंड करे मरीज की शिकायत पर

दुसरे देशों में 20 से ज्यादा मरीज नहीं देखते ओपीडी में स्पेसलिस्ट
भारत में और हरयाणा में 60 या 70 तो देखने ही देखने -- तो मरीज
की तसल्ली कैसे होगी ??
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा 

No comments: