हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा
1.सिविल अस्पताल --68
2.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र--128 होने चाहिए-143
3.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-531 होने चाहिए-573
4. उप स्वास्थ्य केंद्र--- 2650 होने चाहिए--3440
5. पोलीक्लीनिक्स--11
6. अर्बन हेल्थ सेन्टर--11
7. डिस्पेंसरी--4
सन्दर्भ-(haryanahealth.nic.in)---INFRASTRUCTURE
1. महिलाओं और बच्चों में कुपोषण अभी भी ज्यादा है हरियाणा में
2.71.1%(6--59) महीनों के बीच के बच्चे खून की कमी का शिकार हैं।
3.62.7% (15--49)महिला और किशोरी खून की कमी की शिकार हैं।
4.6.5% बच्चे (6--23 महीने ) ही ठीक खुराक पा रहे हैं।
5.34% बच्चों (5 साल से कम उम्र के ) में विकास अवरुद्ध stunted है(उम्र के हिसाब से कद कम होना)
6.21.2% बच्चों (5 साल से कम उम्र ) में वेस्टिड ग्रोथ (कद के हिसाब से वजन कम होना) है। और 9 % बच्चे severly wasted हैं।
7.कम वजन के बच्चे(5 साल से कम उम्र के)29.4% हैं।
(The pioneer 15 Dec.2017) Chief Minister brief
1.55% गर्भवती महिलाएं (15--49) खून की कमी का शिकार ज्यादा कुपोषण के कारण
2.63.1% आम महिला (15-49) में भी खून की कमी मिली।
3.62.7% किशोरियां (15-19) खून की कमी का शिकार।
4.29.7% किशोर (15-19) खून की कमी का शिकार
5. 36.6% किशोरियां(15-19) कुपोषित हैं ।
6.30.6% किशोर (15-19) कुपोषित
7.Severe Acute Malnutrition (2015-16)--1050 बच्चे दाखिल हुए जिले के nutrition rehabilitation centre में और 1029 बच्चे (2016-17) में दाखिल हुए ।
(NFHS-4 (2015--16)और District Helath Information Software-2)
No comments:
Post a Comment