Sunday, 6 February 2022

प्रेस विज्ञप्ति

               *प्रेस विज्ञप्ति*

*बजट में स्वास्थ्य के लिए किया आंवटन काफी नहीं है,*
*स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली कम नहीं  होगी *

देश के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार का बजट आंवटन जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। दुनिया भर के विकसित देश स्वास्थ्य में अपनी जीडीपी का 10 प्रतिशत से भी अधिक खर्च करते हैं। कोरोना काल में देश की स्वास्थ्य ढांचे की बुरी हालत देश के सामने आ चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन व चिकित्सा किसी भी कीमत पर नहीं मिल पायी थी। परन्तु मोदी सरकार ने इससे भी सबक नहीं लिया है। मोदी सरकार चाहती तो स्वास्थ्य के लिए 4-5 लाख करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन कर देश के लागों के लिए अस्पतालों में उपकरणों, चिकित्सकों का इंतजाम कर सकती थी परन्तु वित्त मंत्री ने ऐसा करने की जगह जनता को टेली मेडिसिन जैसा झुनझुना पकड़ा दिया है।

कुल मिलाकर यह बजट कॉरपोरेट व साम्राज्यवादियों के मुनाफे बढ़ाने के लिए बनाया गया बजट है जो कि देश की 80 प्रतिशत जनता की दुख-तकलीफों को और अधिक बढ़ाएगा। जनता को इकट्ठे होकर सरकार पर दबाव बढ़ाने की जरूरत है कि स्वास्थ्य बजट को बढ़ाया जाए।
डॉ रणबीर सिंह दहिया ,
रज्या कोर कमेटी सदस्य
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा
9812139001 

No comments: