Thursday, 21 November 2024

आयुष्मान में हेराफेरी पर सख्ती*

 *आयुष्मान में हेराफेरी पर सख्ती* 

आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए मरीजों से नकद पैसे लेने के आरोप में अग्रवाल नर्सिंग होम, कुरुक्षेत्र के खिलाफ शिकायत पर सख्त कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ने योजना के तहत सूचीबद्ध इस अस्पताल का तत्काल प्रभाव से इम्पैनलमेंट रद्द कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई अस्पताल मरीजों या उनके परिजनों से नकद पैसे लेते हुआ या एडवांस भुगतान के लिए हस्ताक्षर मांगता हुआ पाया गया तो उसका इम्पैनलमेंट तत्काल रद्द कर दिया जाएगा। राज्य में करीब 45 लाख पात्र परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये प्रति परिवार का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। राज्य में कुल 1227 सूचीबद्ध अस्पताल हैं, जिनमें 502 सरकारी और 725 निजी अस्पताल शामिल हैं।  


- अस्पतालों में निशुल्क होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

नायब सरकार ने प्रदेश के लोगों की सेहत की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश के सभी 26 सरकारी अस्पतालों तथा 15 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विशेष बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह निर्णय लिया। बढ़ती उम्र में मोतिया होना आम बात है। इस उपचार को लेकर लंबे समय से मरीजों व चिकित्सा संस्थानों में फीस व लेंस की कीमत को लेकर दुविधा की स्थिति रही है।

-------------

No comments: