Tuesday, 10 December 2024

दवाई

 दवाई

नीम के पत्ते... दो तोले 

 आंक के पत्ते.... तीन या चार 

लहसुन..... एक पोथा

 हींग.... (डली वाली) दो मासा 

कच्चा कुचला 3..4 टीकड़ी 

हमाम दस्ते में कूटना है,  उस हमाम दस्ते को फिर इस्तेमाल नहीं करना है फॉर एनी अदर परपज 

तेल.... 1 किलो 

सब कूटी गई सामग्री को सरसों के तेल में मंद आंच पर पका लें। फिर ठंडा करके छान के कांच की बोतल में रख लें

No comments: