Friday, 28 December 2018

PROSTATE


बी पी एच (BPH)क्या है?
बी पी एच (BPH) या बिनाइन प्रोस्टेटिक हाईपरप्लेजिया, प्रोस्टेट(गदूद) का कैंसर रहित विस्तार है । यह पुरुषों में सर्वाधिक सामान्य समस्या है । यह विस्तार(एनलार्जमेंट) मूत्रद्वार नली यानि(युरीथ्रा) को दबाता है और पेशाब के बहाव को बाधित करता है ।
प्रोस्टेट के विस्तार (एंलार्जमेंट ) से कौन प्रभावित होते हैं ?
करीब करीब सभी में बढ़ती उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट का विस्तार होता है।कुल मिलाकर , बी पी एच (B P H) से ग्रसित पुरुषों की संख्या उम्र के साथ क्रमशः बढ़ती है। यह देखा गया है कि 60 वर्ष की आयु के बाद ,50% पुरुषों में बी पी एच (BPH) के कुछ लक्षण होंगे और 85 वर्ष की आयु के बाद 90% पुरुष इस समस्या से पीड़ित होंगे।
कारण?
बढ़ती उम्र के एक सामान्य हिस्से के तौर पर प्रोस्टेट क्रमशः बढ़ता है । दूसरे, यह एक पुरूष सेक्स हार्मोन डाईहाईड्रो टेस्टोस्टेरॉन के प्रभाव के कारण हो जाता है ।
बी पी एच को पहचानने में आपकी सहायता के लिए सरल प्रश्नावली
1. पिछले महीने के दौरान , पेशाब करने के बाद क्या आपको लगा कि आपका मूत्राशय(यूरिनरी ब्लैडर) पूरी तरह से खाली नहीं हुआ है?
हाँ या ना
2. पिछले महीने के दौरान , पेशाब करने के बाद क्या आपको 2 घण्टे से कम समय में दोबारा पेशाब करने की जरूरत महसूस हुई?
हाँ या ना
3. . पिछले महीने के दौरान, क्या आपने पाया कि पेशाब करते समय आपको बहुत बार पेशाब बन्द और फिर शुरू करना पड़ा?
हाँ या ना
4. . पिछले महीने के दौरान, क्या आपको तेज पेशाब लगा जिसे रोक पाना कठिन था ?
हाँ या ना
5. . पिछले महीने के दौरान, क्या आपके पेशाब की धार कम हुई है ?
हाँ या ना
6. . पिछले महीने के दौरान, क्या आपको पेशाब करने के लिए अधिक प्रयत्न करना पड़ा ?
हाँ या ना
7. . पिछले महीने के दौरान,क्या आपको रात में उठकर बार बार पेशाब करना पड़ा?
हाँ या ना
इन प्रश्नों में से किसी का उत्तर यदि हां में देते हैं तो अपने डॉक्टर से बी पी एच और इसके इलाज के बारे में पूछें ।

No comments: