हरयाणा में आयुष्मान योजना
हरियाणा सरकार ने 1लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों का ''आयुष्मान भारत कार्ड'' बनाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत आने वाले परिवार प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. इसका सारा खर्च हरियाणा सरकार (Haryana Government) वहन करेगी
Chandigarh-City News in Hindi
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने 1लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों का ''आयुष्मान भारत कार्ड'' बनाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत आने वाले परिवार प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. इसका सारा खर्च हरियाणा सरकार (Haryana Government) वहन करेगी. हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने लोगों को ट्वीटर के जरिए ये जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने हितग्राहियों को ट्वीटर के जरिए ही बताया कि वे यह कार्ड '' अटल सेवा केंद्र '' (Atal Seva Kendra) पर बनवा सकते हैं. मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, '' अपना "परिवार पहचान पत्र" बनवाएं, अगर आपकी आय 1.80 से कम है तो कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा. ''
गौरतलब है कि ''आयुष्मान भारत योजना'' (Ayushman Bharat Yojana) के तहत प्रत्येक परिवार सालाना 5 लाख तक मुफ्त में इलाज करवा सकता है. इसके तहत लाभूक देश भर के ऐसे किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में कैशलेस इलाज करवा सकता है जो सरकार के पैनल में शामिल हैं.
23 सितम्बर को मनाया जाएगा ''आयुष्मान भारत दिवस''
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने सूचना दी है कि आगामी 23 सितम्बर को '' आयुष्मान भारत दिवस '' के रूप में मनाया जाएगा. 15 से 30 सितंबर तक ''आयुष्मान भारत पखवाड़ा'' मनाया जाएगा. इस दौरान देश भर के राज्यों में इस सरकारी योजना के बारे में जागरुकता फैलाने कि लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि पिछले एक साल में '' आयुष्मान भारत योजना '' से 45 लाख मरीज लाभान्वित हुए हैं. इन सभी मरीजों ने अस्पताल में भर्ती होकर सरकारी स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाया. इस योजना के तहत अबतक 10 करोड़ ई-कार्ड (e-cards) जारी किए जा चुके हैं. साथ ही पैनल में देश भर के 18,000 अस्पताल शामिल किए गए हैं.
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने सूचना दी है कि आगामी 23 सितम्बर को '' आयुष्मान भारत दिवस '' के रूप में मनाया जाएगा. 15 से 30 सितंबर तक ''आयुष्मान भारत पखवाड़ा'' मनाया जाएगा. इस दौरान देश भर के राज्यों में इस सरकारी योजना के बारे में जागरुकता फैलाने कि लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि पिछले एक साल में '' आयुष्मान भारत योजना '' से 45 लाख मरीज लाभान्वित हुए हैं. इन सभी मरीजों ने अस्पताल में भर्ती होकर सरकारी स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाया. इस योजना के तहत अबतक 10 करोड़ ई-कार्ड (e-cards) जारी किए जा चुके हैं. साथ ही पैनल में देश भर के 18,000 अस्पताल शामिल किए गए हैं.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय);
हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन
हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन
कार्यान्वयन का तरीका ट्रस्ट
SECC / RSBY डेटा के अनुसार पीएम-जय पात्र परिवारों की संख्या-------15,51,798x 500000 = 775899000000
स्वास्थ्य लाभ पैकेजों की संख्या (एचबीपी 1.0)------1384
सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित पैकेजों की संख्या-----146
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी का नाम (रा.स्वा.अ. )----- हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण
रा.स्वा.अ. की ईमेल आईडी---------ayushmanbharatharyana@gmail.com
रा.स्वा.अ. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम-------श्री। अशोक कुमार मीणा
रा.स्वा.अ. का टोल फ्री नं-----------6239504471/72
No comments:
Post a Comment