Monday, 2 January 2023

छोटी माता

 
छोटी माता
Chicken Pox
यह एक संक्रामक रोग है, जिसके दाने विशेष प्रकार से फैलते हैं और यह एक स्थान पर समूह के रूप में होते हैं । यह रोग सामान्यत: बच्चों को होता है, परंतु यह वयस्कों को भी हो सकता है ।
कारण (Causes )
यह एक वायरस ( Virus) द्वारा फैलता है।
इनक्यूबेशन काल ( Incubation period )
अनुमानत: 17 दिन परंतु 12 से 21 दिन भी हो सकता है।
रोग फैलने के कारण(Mode of spread):
1 रोगी से सीधे संपर्क में आने या उसके द्वारा प्रयुक्त वस्तुओं (Fomites) में आने से बहुत शीघ्र फैलता है।
2 इसका वायरस रोगी की थूूूक या दानों की पपड़ियों में भी होता है।
चिन्ह और लक्षण (Signs and Symptoms )
1. बुखार
2. पीठ में दर्द
3. शरीर की थकावट ।
24 घंटे के बाद शरीर पर दाने निकल आते हैं । यह चेहरे और टांगों, बाजुओं की अपेक्षा धड़ के ऊपर अधिक होते हैं । यह दाने हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों पर नहीं निकलते। यह दाने एकाएक ही निकल आते हैं और इनमें जलन होती है। 4 से 7 दिन में दानों पर पपड़िया scales बननी आरंभ हो जाती हैं । दाने ( पित्तिकाएँ ) ( Rash) से 14 दिन बाद पपडियां उतरने लगती हैं ।
इलाज और देखभाल (ट्रीटमेंट एंड केयर ) :
1. बुखार के लिए एपीसी की गोलियां दें ।
2. कैलामाइन लोशन लगाएं ।
3. बच्चे को अलग कमरे में रखें।
4. बच्चे को पीने के लिए अधिक मात्रा में तरल पदार्थ और खाने के लिए नरम भोजन दें ।
5. थूक और बलगम को लकड़ी के बुरादे में मिलाकर जला दें।
6. स्वस्थ बच्चों को रोगी बच्चे के पास न जाने दें ।
7. इलाज 2 दिन तक जारी रखें , यदि ठीक हो जाए तो 3 दिन तक और इलाज करें ।
8. यदि ठीक ना हो तो बच्चों को घर में अलग रखें और डॉक्टर को बुलाएं।
9. यदि आपको संदेह हो कि बच्चे को शीतला (Small Pox) है तो रोग के फैलने से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाएं , डॉक्टर को बुलाएं ।रोगी का इलाज स्वयम करने की जिम्मेदारी न लें
10. ने बच्चों द्वारा प्रयोग सभी वस्तुओं को कीटाणु रहित करें

सवाल --1 -- मेरी उम्र 25 साल है। मैं पिछले 6 दिनों से चिकन पॉक्स से

No comments: