Haryana is geared up to provide tap water connection to all rural households by December 2022, ahead of the national goal by 2024-25, a statement said on Wednesday. The state provided 1.05 lakh tap connections during 2019-20 under the Jal Jeevan Mission (JJM).13-May-2020
Water in 11 Haryana districts unsui ..
CHANDIGARH: According to a report by the Central Ground Wate ..
क्या है जल जीवन मिशन योजना?
देश के हर गांव में घर के अंदर नल पहुंचाने की सरकार की योजना हर घर नल स्कीम के तहत अबतक गांव के 6 करोड़ से ज्यादा घरों में सरकारी नल लग चुका है. दरअसल, केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत गांवों में पानी की किल्लत को देखते हुए की है. भारत में अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों को पानी भरने के लिए कुएं पर दूसरे के घरों में या सरकारी नल पर जाना पड़ता है.
जल जीवन मिशन के तहत पिछले बजट में इस योजना के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन इसका खर्च बढ़ कर 23,500 करोड़ के पार जा चुका है. इसलिए सरकार को अतिरिक्त रकम का आवंटन करना पड़ा. सरकारी आकंड़ों के मुताबिक भारत के 278 लाख घरों की 6 करोड़ से ज्यादा आबादी को इस योजना के तहत घर में स्वच्छ पानी मिल रहा है.
2019 में शुरू हुई थी ये योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में पाईप के जरिए पानी मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन का ऐलान किया था. उम्मीद की जा रही है कि देश के हर गांव के हर घर में इस योजना के तहत घरों में ही पानी मिल सकेगा. फिलहाल देश के 6.01 करोड़ ग्रामीण घरों में नल के माध्यम से पीने योग्य पानी मिल रहा है.
No comments:
Post a Comment