Friday, 27 February 2015

HEPATITIS C STATISTICS

कनाडा और विश्व में हैपेटाइटिस-सी से संबन्धित आँकड़े

  • अनुमान है कि दुनिया भर में 170 मिलियन लोग हैपेटाइटिस-सी से ग्रसित हैं।
  • अनुमानुसार चीन के 3% (लगभग 40 मिलियन) लोग हैपेटाइटिस-सी से ग्रसित हैं।
  • भारत में 1.8% लोग (लगभग 21 मिलियन ) हैपेटाइटिस-सी से ग्रसित हैं।
  • पाकिस्तान में  6% लोग (लगभग 10 मिलियन) हैपेटाइटिस-सी से ग्रसित हैं।
  • फिलीपींस में 3.6% लोग (लगभग 3 मिलियन लोग) हैपेटाइटिस-सी से ग्रस्त हैं।
  • कनाडा में 2,50,000 लोग (0.8% जनसंख्या) हैपेटाइटिस-सी से ग्रस्त हैं, जिसमे से लगभग 1,10,000 ओंटारियो में रहते हैं।
  • ओंटारियो में औसतन 3,500 लोग प्रतिवर्ष हेपेटाइटिस सी के परीक्षण में पॉजिटिव निकलते हैं।
  • ऐसा अनुमान है कि कनाडा में 20% हैपेटाइटिस-सी से संक्रमित लोग अप्रवासी हैं।
  • कनाडा में हैपेटाइटिस-सी के विषाणु (वायरस) से संक्रमित तीन में से एक व्यक्ति को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि वे संक्रमित है।
  • पिछले साल 2,80,000 से अधिक नये निवासी कनाडा में स्थायी रुप से बाहर से आकर स्थापित हुए हैं और 9,80,000 से अधिक अस्थायी निवासी शिक्षा अथवा काम के सिलसिले में यहाँ आए हैं।

No comments: