जननी सुरक्षा योजना
हमारे देश में होने वाली मां व बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जननी सुरक्षा योजना प्रारंभ की गई थी क्योंकि देश में उच्च मृत्यु दर का एक बड़ा कारण घरों में प्रसव होना है, जहाँ मां व बच्चे को डॉक्टर व अस्पताल की सुविधाएं नहीं मिल पाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रसव को सरकारी अस्पताल या ऐसी जगह करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जहाँ प्रसव संबंधित सभी सुविधाएं मिल पाती हैं।
योजना के प्रावधान
- यदि बी.पी.एल. परिवार की गर्भवती महिला जो घर पर रह कर प्रसव करवाना चाहती है तो उसको सरकार की तरफ से 500 रू. व सरकारी अस्पताल में प्रसव होता है तो 700 रू. की धनराशि मिलती है। इस योजना का लाभ 2 बच्चों के जन्म तक मिलता है।
- यदि एस.सी. परिवार की गर्भवती महिला जो घर पर रह कर प्रसव करवाना चाहती है तो उसको सरकार की तरफ से 1000 रू. व सरकारी अस्पताल में प्रसव होता है तो 1500 रू. की धनराशि मिलती है। यदि गर्भवती महिला ने टीकाकरण भी कराया है तो 500 रू की अतिरिक्त धनराशि मिलती है।
- इस धनराशि का भुगतान माता के बैंक खाते में होता है।
- महिला को यहां पैसा दिलवाने की जिम्मेदारी आशा या ए.एन.एम. की होती है।
अधिक जानकारी के सम्पर्क करें
जिला स्तर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ.) कार्यालय
प्रवर चिकित्सा अधिकारी (एस.एम.ओ.) कार्यालय
राज्य स्तर
डायरेक्टर (स्वास्थ्य विभाग) हरियाणा,
स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-6,
पंचकूला-134109
फोन नंबर- 0172-2584549
जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
- प्रसव से सम्बंधित सारा खर्चा सरकार उठाएगी। मां प्रसव के बाद जब तक अस्पताल में ठहरती है, तब तक उससे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सामान्य प्रसव की हालात में 3 दिन तक व अगर बच्चा ऑपरेशन से हुआ है तो उस हालात में एक सप्ताह तक मां से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
- इस समय में आवश्यक दवाइयां व खाना भी निःशुल्क मिलेगा।
- इस समय के दौरान अगर मां को खून की जरूरत पड़ती है तो वह भी निःशुल्क ही मिलेगा।
- इस दौरान मां से कोई फीस भी नहीं ली जाएगी।
- इसी प्रकार इस दौरान बच्चे का इलाज भी निःशुल्क ही होगा।
- मां व बच्चे के अस्पताल ले जाने व लाने का खर्चा भी सरकार ही वहन करती है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- बी.पी.एल. परिवार के 5 सदस्यों को 30000 रू. तक की मुफ्त चिकित्सा सेवा अधिकृत प्राईवेट अस्पतालों में मिलती है।
- चिकित्सा विभाग के तरफ से बीमा कार्ड गांव में बनाया जाता है।
हरियाणा स्वास्थ्य वाहन सुविधा
आपातकालीन स्थिति (गर्भवती महिलाएं, बीमार शिशु, सड़क दुर्घटना ग्रस्त मरीज) में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को मुफ्त वाहन की सुविधा तथा अन्य सभी वर्गों के लिये यह सुविधा 7 रू. प्रति कि.मी. की दर से उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिक जानकारी के सम्पर्क करें
जिला स्तर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ.) कार्यालय
प्रवर चिकित्सा अधिकारी (एस.एम.ओ.) कार्यालय
राज्य स्तर
डायरेक्टर (स्वास्थ्य विभाग) हरियाणा,
स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-6,
पंचकूला-134109
फोन नंबर: 0172-2584549
स्रोत: एस एम सहगल फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment