Saturday, 13 July 2019

टॉयफस बुखार

💐टॉयफस बुखार ----(Typhus Fever)
 यह इतना आम बुखार तो नहीं है फिर भी इसके लिए जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसका शुरुआत में इलाज बहुत आसान है लेकिन बाद में बीमारी बढ़ने के बाद इलाज असंभव है । एक बैक्टीरिया  जैसे विषाणु की वजह से होता है। जिसे रीक्टसियल कहते हैं और यह खेतों में होने वाले कीट के काटने से फैलती है । शुरू में केवल बुखार होता है और बाद में शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद कर देते हैं ।
एंटीबायोटिक (Doxycycline) से ठीक हो जाता है मरीज ।

No comments: