Friday, 12 July 2019

जल जनित रोग

जल जनित रोगों की रोकथाम:---
उदाहरण-
- दस्त
- ख़ूनीदस्त
- हैजा
- टाइफाइड
- पीलिया(हेपेटाइटिस)
- पोलियो
- पेट के कीड़े आदि
रोकथाम:--------
* फ़िल्टर किया हुआ/ उबाले हुए पानी का प्रयोग करें ।
* खाना खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं।
* बर्तनों की नियमित रूप से साफ करें
* अच्छी तरह धोकर ही फल खाएं और खाना अच्छी तरह ही पका कर खाना चाहिए।
* नाखूनों को नियमित रूप से काटें और साफ रखें।
* साफ शौचालय का प्रयोग करें ।

नोट::-
ऐसा माना गया है कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ या फ़िल्टर किया गया पानी ही बीमारियों को दूर करने में लाभ दायक होता है , यदि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया पानी शुद्धता के मापदंड पर उचित नहीं है तो भी पारिवारिक या व्यक्तिगत तौर पर साफ(फिल्टर) किया गया पानी बीमारियां दूर करने में ज्यादा लाभदायक नहीं रहता । पीने के पानी और रोजमर्रा की जरूरत के पानी को अलग -अलग रख पाना आम व्यक्ति के लिए बहुत ही कठिन है।

No comments: