जादू टोने के इलाज से बचें
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा
1 वे विश्वास जो लोगों को ठीक कर देते हैं--
अ. विश्वास में मरीज को ठीक करने की बड़ी भारी ताकत होती है। एक बार एक आादमी के सिर में बहुत ज्यादा दर्द था । उसे एक औरत ने शकरकन्दी दी और कहा इसे खालो सिर दर्द जरुर ठीक हो जाएगा। आदमी ने औरत पर विश्वास किया और वह ठीक हो गया। उसका सिर दर्द शकरकन्दी के कारण ठीक नहीं हुआ बल्कि उसके विश्वास के कारण हुआ। आधुनिक विज्ञान में इसे "प्लेसिबो इफ़्फ़ेक्ट " कहा जाता है। शरीर के अन्दर के डाक्टर को प्रभावित करता है यह विश्वास।
आ. भारत के गावों में जहरीले सांप के काटने के बहुत से घरेलू इनाज मिलेंगे।
ःःः सांप का पत्थर:ःः कुछ मिर्चें या नीम के पते खाना:ःः एक बाल्टी तने का रस पीना आदि
यह इलाज अलग अलग जगह पर अलग अलग मिलेंगे।
जहां तक हमारी जानकारी है घरेलू इलाजों का सांप के जहर पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता । जो आदमी इस इलाज का असर हुआ बताते हैं इसका मतलब है कि सांप जहरीला नहीं था। यदि सांप जहरीला था और आादमी का घरेलू इलाज पर विश्वास है तो इससे उसे कुछ फायदा हो सकता है क्योंकि मरीज का उस इलाज में विश्वास है इसलिए उसका भय कम हो जाता है। उसकी नाड़ी धीमी रहती है। वह कम हिले डुलेगा या उसमें कम्पन्न भी कम होगा। उसके नतीजे के तौर पर उसके शरीर में जहर का प्रभाव धीमी गति से होगा । इस प्रकार खतरा कुछ कम होगा।
जहां तक हमारी जानकारी है
जहरीले जन्तुओं के चाहे सांप हो, चाहे स्कोरपियोन(बिच्छू ) हो , स्पाइडर हो,या दूसरे जहरीले जानवर हों के काटने के घरेलू इलाज नहीं हैं। मरीज का विश्वास भले ही कुछ काम करता हो । सांप के काटने पर आधुनिक इलाज करना जरुरी है। घरेलू इलाज में समय बर्बाद न करें।
2. वह विश्वास जो मरीज को ठीक करने की बजाय बीमार कर देते हैं --
विश्वास की ताकत जहां एक तरफ बीमारी को ठीक करती है वहीं दूसरी तरफ यह मनुष्य को नुकसान भी पहुंचा सकती है। यदि मनुष्य का दृृढ़ विश्वास है कि कुछ है जो उसे चोट पहुंचा सकता है। इस प्रकार उसका अपना भय उसके लिए बहुत नुकसान देह साबित हो सकता है। उदाहरण के लिए:ः
एक बार एक महिला को देखने के लिए बुलाया गया जिसको हाल ही में बच्चा गिर गया था और उसका रक्त स्राव हो रहा था। उसके घर के पास एक सन्तरे का पेड़ था। मैंने उसे एक गिलास सन्तरे का जूस पीने के लिए कहा। उसने पी लिया हालांकि उसे डर था कियह जूस उसे नुकसान पहुंचायेगा। इसके पीते ह ीवह और बीमार हो गई ।उसका निरीक्षण किया गया तो पाया कि शारीरिक स्तर प रवह बिल्कुल ठीक ठाक दिखाई दे रही थी। उसे विश्वास दिलाया । मगर उसने कहा वह मरने को है। आखिर कार डाक्टर ने उसे एक डी डबल्यू मतलब डिस्टिल्ड वाटर का टीका लगाया। उसका टीके में विश्वास था । वह जल्दी से ठीक हो गई । वास्तव में जूस ने उसका कोई नुकसान नहीं किया था । बल्कि उसका यह विश्वास कि इससे वह बीमार हो जायेगी ज्यादा नुकसान देह था।
इसी प्रकार लोगों के दूसरी चीजों के बारे में भी विश्वास हैं जो कि उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इस महिला को एक तरह से तो इलाज में मदद की मगर दूसरी तरफ उसके विश्वास को कहीं न कहीं पुख्ता ही किया जो कि सही नहीं था । डाक्टर ने उसे ठीक करने का प्रयास किया । एक दिन जब वह बिल्कुल ठीक हो गई तो डाक्टर उसके घर गया और उससे मांफी मांगी जो डाक्टर ने किया था उसके लिए। उसने उसे समझाने का प्रयास किया कि यह सन्तरे का जूस नहीं था जिसने उसको बीमार किया था बल्कि उसका यह डर या विश्वास था कि इससे कहीं बीमार न हो जाए जिसने उसे बीमार किया। यह भी बताया कि ईंजैक्सन में पानी था उसने ठीक नहीं किया बल्कि उसको जो भय से मुक्ति मिली उसने ठीक किया।
डस प्रकार सन्तरे के जूस, पानी के टीके और उसके अपने दिमाग की प्रक्रियाओं को समझकर शायद वह औरत और उसका परिवार भय से मुक्त हुए और भविष्य में बेहतर ढंग से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकेंगे । क्योंकि हमारे स्वास्थ्य का सीधा समबन्ध इसके बारे में हमारी जानकारी और भय से आाजादी के साथ जुड़ा हुआ है।
- बहुत सी चीजें हमें इसलिए नुकसान पहुंचाती हैं, क्योंकि हमारा विश्वास है कि वे नुकसान दायक हैं।
जादू टोना- काला जादू- शैतान आंख या बुरी नजर
यदि मनुष्य यह सोचता है कि किसी में उसे नुकसान पहुंचाने की ताकत है तो वह वास्तव में बीमार हो सकता है। यदि कोई यह सोचता है कि उस पर जादू टोना कर दिया गया है या उसको बुरी नजर लग गई है तो वास्तव में वह अपने अन्दर मौजूद भय का शिकार है।
एक जादूगरनी की दूसरे लोगों पर कोई ताकत नहीं होती बल्कि उसमें यह खासियत होती है कि वह हमें यह विश्वास करवा दे कि वह ऐसा कर सकती है ।
इसलिए जो आदमी जादू टोने में विश्वास नहीं रखता उस पर जादू टोना नहीं किया जा सकता।
कुछ लोग समझते हैं कि उन पर जादू टोना कर दिया गया है। ऐसा कई बार तब सोचा जाता है जब उनको अजनबी और डरावनी बीमारियां हो जाती हैं। उदाहरण के तोर पर यौन अंगों का केंसर या लिवर मतलब जिगर का सिरोसिस।
इन बीमारियों के कारणों में टोने टोटके ये काले जादू का कोई स्थान नहीं है। उनके कुदरती दूसरे कारण हैं।
अपना पैसा जादू टोने के केन्द्रों पर बर्बाद मत करें जो टोने टोटके से इलाज का दावा करते हैं। उस जादूगरनी या ूपजबी से बदला लेने से भी कुछ नहीं होने वाला । यदि बीमारी गम्भीर है तो डाक्टर के पास इलाज के लिए जाएं।
जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा
सतनाम कन्वीनर सुरेश कुमार को कन्वीनर
09466290728 09416232339
No comments:
Post a Comment