Wednesday 15 May 2019

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे  एस एस के - निःशुल्क डाइगनोस्टिक्स )
सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं तथा बीमार
नवजातों  को  निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने के ध्येय  से भारत सरकार द्वारा 1 जून 2011 को
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे एस एस के ) शुरू किया गया। स्कीम के तहत पूरे राज्य
की सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं  में गर्भवती महिलाओं को  सामान्य प्रसव एवं सिजेरियन
आपरेशन सहित निःशुल्क कैसलेस सेवाओं की परिकल्पना है । इस कार्यक्रम के तहत
सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा में आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला को उसकी प्रसव पू र्व
देखरेख, प्रसव के दौरान देखरेख तथा प्रसव पश्चात देखरेख की अवधि के लिए निःशुल्क
डायग्नोशिस सेवाएं प्रदान की जा रही हैं ।

No comments: