1 2 तोले नीम के पत्ते
2 तीन पत्ते आँख (आँखटा) के आधे पीले आधे हरे3 2 माशे हींग
4 3 टिकड़ी कच्चा कुचला
5 1 पोथी लहसन ( गिरी)
मोम जस्ते में कूट कर चटनी बनाओ
सरसों का आधा किलो तेल कढ़ाई में उबालें
उसमें चटनी डाल दें
जब सफ़ेद धुंआ उठने लगे
छानकर बोतल में डाल लें
कान में एक बूँद डालें
चोट लगे तो खून का बहना बन्द कर देती है
फोड़ा फुंसी eczema को भी ठीक कर देती है ।
No comments:
Post a Comment