Monday, 18 March 2024

2024 INDIAN HEALTH BUDGET

 ndia Health Budget

India health care budget i.proved from 1.6 percent of GDP in 2021.-2022 to 2.1 percent in the last finance kal year 2022--2023. But even at this level , it remained the lowest main BRICS countries , according to World Bank figures (for 2019). India's expenditure then at 3 percent of the GDP was less than that of Sri Lanka (4.1percent) and China (5.3percent), not to speak of Brazil(9.6 percent ) and Japan (10.7percent). Only Bangladesh (2.5percent ) was behind.
भारत स्वास्थ्य बजट
भारत का स्वास्थ्य देखभाल बजट 2021-2022 में सकल घरेलू उत्पाद का 1.6 प्रतिशत से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष 2022-2023 में 2.1 प्रतिशत हो गया। लेकिन इस स्तर पर भी, विश्व बैंक के आंकड़ों (2019 के लिए) के अनुसार, यह सबसे निचला प्रमुख ब्रिक्स देश बना हुआ है। उस समय भारत का व्यय सकल घरेलू उत्पाद का 3 प्रतिशत था, जो श्रीलंका (4.1 प्रतिशत) और चीन (5.3 प्रतिशत) से भी कम था, ब्राज़ील (9.6 प्रतिशत) और जापान (10.7 प्रतिशत) की तो बात ही छोड़ दें। केवल बांग्लादेश (2.5 प्रतिशत) ही पीछे था।

No comments: