*संघर्ष के 54 दिन*🔥
*हम हाथ मिलाकर एक साथ चेलेंगे, समाज में एकता की मिसाल बनेंगे ।*
सरकार द्वारा वर्ष 2020 में लागू शिक्षा एवम मेरिट विरोधी बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में जिस आंदोलन का आगाज किया था आज उसके 50 दिन पूरे हो चुके हैं ।
इस संघर्ष में हम सभी ने मिलकर काफी उतार चढ़ाव देखे , प्रशाशन द्वारा बनाए गए दबाव का मिलकर सामना किया और आप समाज के सभी जागरूक लोग न केवल संगठनों के रूप में बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर अभी तक खड़े हैं। हमें विश्वास है कि आपका समर्थन एवम सहयोग इसी प्रकार एमबीबीएस छात्रों के साथ बना रहेगा और सरकार पर निरंतर दबाव बनाने का काम करता रहेगा।
आज 21 दिसंबर 2022 को पीजीआईएमएस रोहतक में अपने 50 दिन के संघर्ष तथा इस सामाजिक एकजुटता का संदेश सरकार को देने के लिये आम जन सभा का आयोजन किया गया । जिसमें नागरिक मंच और बहुत से जन संगठनों ने हिस्सेदारी की । सरकार को चेताया कि विद्यार्थियों की मांगों का जल्दी से समाधान हो । सभी संगठनों ने विद्यार्थियों को 51 दिन के संघर्ष के लिए बधाई दी और आगे भी संघर्ष में उनका साथ निभाने का वायदा किया ।
जा रहे हैं । इसलिए आप सभी से आग्रह है कि आप हमारे संघर्ष के 51वें दिन आकर हम सभी का मनोबल बढ़ाएं ।*
समय: प्रातः 10 बजे
दिनाक: 21 दिसंबर 2022
स्थान : पीजीआईएमएस रोहतक
सधन्यवाद 🙏🏻
*हम सब , एक हैं।*
No comments:
Post a Comment