पहला झूठ: भारत सरकार नै सही बख़्त पै सही कदम ठाया।*
*कोरा झूठ:-*
*भारत में पहला केस 30 जनवरी नै पाया। उस बख़्त भारत नै कुछ एयरपोर्टों पै बस टेम्परेचर लेना शुरू करया था, ना कि चौखी तरियां स्क्रीनिग करना। डब्ल्यूएचओ की औड़ तैं चेतावनियां आवण के बावजूद ट्रम्प के स्वागत मैं हज़ारों लोगां का कट्ठ करया गया ।* *डब्ल्यूएचओ द्वारा साफ साफ बताये जावण के बावजूद भी , भारत सरकार नै आक्रामक तरीके तैं परीक्षण, पहचान अर उपचार के लिए कोई कदम नहीं ठाया। अर जब मामला हाथ तैं लिकड़ लिया तो चाणचणक बिना किसे तैयारी के तीन हफ्ते का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इसके के नतीजा साहमी आये सैं, उसके बारे मैं साहेब नै एक शब्द भी कोण्या कहया।*
No comments:
Post a Comment